ETV Bharat / state

राबड़ी देवी ने फिर दोहरायी जातीय जनगणना की मांग, कहा- 'बिहार सरकार को अपने स्तर से करवाना चाहिए' - पटना न्यूज

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जातीय जनगणना की मांग की (Rabri Devi Demands Caste Census) है. उन्होंने कहा कि भले ही केंद्र सरकार इससे इंकार कर चुकी हो, लेकिन जातीय जनगणना जरूरी है. इसलिए हम सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि अन्य राज्यों की तर्ज पर बिहार सरकार को भी अपने खर्च पर जातीय जनगणना करानी चाहिए.

राबड़ी देवी ने जातीय जनगणना की मांग की
राबड़ी देवी ने जातीय जनगणना की मांग की
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 3:17 PM IST

पटना: बिहार में जातीय जनगणना पर सियासत (Politics on Caste Census) जारी है. पहले जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से मुलाकात की, वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) ने भी जातीय जनगणना की मांग दोहराई है.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर CM नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात, वाम और कांग्रेस के सदस्य भी रहे मौजूद

विधान परिषद पोर्टिको में मीडिया से बातचीत में राबड़ी देवी ने जातीय जनगणना की मांग की (Rabri Devi Demands Caste Census) है. उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, जनता की मांगें सरकार के सामने रखना विपक्ष का काम है और हम वह करते रहेंगे.

देखें रिपोर्ट

"नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो और हमलोग भी चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो. ऐसे में चाहे बिहार सरकार अपने खर्च पर कराएं या केंद्र सरकार करवाएं, लेकिन जातीय जनगणना होनी चाहिए"- राबड़ी देवी, पूर्व सीएम, बिहार

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर संसद में केंद्र के जवाब से JDU नाराज, दिनेश चंद्र यादव ने की पुनर्विचार की मांग

वहीं, नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव की मुलाकात पर राबड़ी देवी ने कहा कि मुलाकात को अलग नजर से नहीं देखा जाना चाहिए. नीतीश कुमार बिहार के मुखिया हैं, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष को पूरा हक है कि वे जरूरी मुद्दों पर उनसे मिलें और अपनी मांग रखें.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. बाहर निकलकर उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे. तेजस्वी यादव यह मांग कर रहे हैं कि बिहार को अपने स्तर से जातीय जनगणना करानी चाहिए, क्योंकि केंद्र सरकार पहले ही इससे इनकार कर चुकी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में जातीय जनगणना पर सियासत (Politics on Caste Census) जारी है. पहले जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से मुलाकात की, वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) ने भी जातीय जनगणना की मांग दोहराई है.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर CM नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात, वाम और कांग्रेस के सदस्य भी रहे मौजूद

विधान परिषद पोर्टिको में मीडिया से बातचीत में राबड़ी देवी ने जातीय जनगणना की मांग की (Rabri Devi Demands Caste Census) है. उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, जनता की मांगें सरकार के सामने रखना विपक्ष का काम है और हम वह करते रहेंगे.

देखें रिपोर्ट

"नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो और हमलोग भी चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो. ऐसे में चाहे बिहार सरकार अपने खर्च पर कराएं या केंद्र सरकार करवाएं, लेकिन जातीय जनगणना होनी चाहिए"- राबड़ी देवी, पूर्व सीएम, बिहार

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर संसद में केंद्र के जवाब से JDU नाराज, दिनेश चंद्र यादव ने की पुनर्विचार की मांग

वहीं, नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव की मुलाकात पर राबड़ी देवी ने कहा कि मुलाकात को अलग नजर से नहीं देखा जाना चाहिए. नीतीश कुमार बिहार के मुखिया हैं, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष को पूरा हक है कि वे जरूरी मुद्दों पर उनसे मिलें और अपनी मांग रखें.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. बाहर निकलकर उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे. तेजस्वी यादव यह मांग कर रहे हैं कि बिहार को अपने स्तर से जातीय जनगणना करानी चाहिए, क्योंकि केंद्र सरकार पहले ही इससे इनकार कर चुकी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.