पटना : कोरोना महामारी के दौरान बिहार में चल रहे क्वारंटाइन सेंटर को आज से बंद करने का निर्देश दिया गया है. आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि आज से ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर बंद हो हो जाएंगे. राज्य सरकार कोरोना संक्रमण और उसके हालात पर लगातार नजर बनाई हुई है. सभी विभाग को सरकार की तरफ से निर्देश जारी किया गया है कि हर संभव मदद करें.
रविवार 14 जून को राज्य में 904 ब्लॉक में क्वारंटाइन सेंटर चल रहे थे, जिनमें से 11 हजार 043 लोग थे. सोमवार को सभी का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो रहा है. ऐसे में सभी सेंटर बंद किये जा रहे हैं. बिहार में चल रहे कुल 1 हजार 356 क्वारंटाइन सेंटरों को बंद करने का निर्देश राज्य सरकार ने लिया है. आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि अब तक कुल 15 लाख 35 हजार 396 लोग क्वारंटाइन सेंटर का लाभ उठा चुके हैं, जिनमें से 15 लाख 22 हजार 353 लोग करंट टाइम की निर्धारित अवधि पूरी कर घर लौट चुके हैं. अन्य लोग भी आज के बाद होम क्वारंटाइन होंगे.
- फिलहाल, कुछ ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटरों में मुंबई, दिल्ली ,कोलकाता, सूरत, अहमदाबाद, पुणे, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा एवं बेंगलुरु शहर से लौटने वाले ही रह रहे हैं, जिन्हें आज से होम क्वारंटाइन रहेंगे.
बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीज
बिहार में इन दिनों लगातार करोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार 475 तक पहुंच गया है. बिहार में पिछले 24 मार्च से चल रहे क्वारंटाइन सेंटर और कम्युनिटी किचन को बंद करने का निर्णय सरकार ने लिया है.
पढ़ें ये खबर- क्वारंटाइन सेंटर छोड़ते वक्त भावुक हुए मजदूर, स्कूल की जमीन को चूमा
बिहार के बाहर से आने वाले प्रवासी हो और बिहार में रहने वाले जिन लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया जाता था. उन्हें तुरंत क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाता था. क्वारंटाइन सेंटर में सभी लोगों को एक सामान की किट दी जा रही थी, जिसमें बाल्टी, धोती, गमछा, मछरदानी और खाने के लिए प्लेट-कटोरी थी.
क्या सच में गिरेगा कोरोना का ग्राफ
ईटीवी भारत से बात करते हुए बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा था कि जल्द ही बिहार में कोरोना का ग्राफ गिरेगा. उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर को बंद करने के सवाल पर कहा, कि सभी की क्वारंटाइन अवधि खत्म हो रही है. लोगों की मॉनिटरिंग की जा रही है. ऐसे में बिहार में अगले एक दो-हफ्तों में कोरोना का ग्राफ गिरेगा.
पढ़ें और देखें - दीपक कुमार से खास बातचीत, जानें क्या है सरकार का 'प्लान'