ETV Bharat / state

flood in patna: धनरूआ में बाढ़ के पानी में डूबी धान की फसल, पुनपुन और दरधा नदी में उफान - ईटीवी भारत न्यूज

मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन नदी के बाद दरधा नदी भी उफान पर है. ऐसे में पुनपुन एवं दरधा नदी में उफान आने पर पुनपुन प्रखंड कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया है. दरधा नदी के आसपास के खेतों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे किसानों की चिंताए बढ़ गई है. पढ़िए पूरी खबर-

धनरूआ में घुसने लगा बाढ़ का पानी
धनरूआ में घुसने लगा बाढ़ का पानी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 5:33 PM IST

धनरूआ में घुसने लगा बाढ़ का पानी

पटना: पुनपुन नदी के बाद अब दरधा नदी में उफान पर हैं. दरधा नदी के आसपास के खेतों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ऐसे मे सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. दरअसल खेतों में धान की फसल अब पकने वाली है. ऐसे में बाढ़ का पानी धान की फसल को बर्बाद कर देगा. जिससे किसानों की चिंताए बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: पुनपुन प्रखंड के कई पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, दर्जनों गांव का संपर्क टूटा

धनरूआ में घुसने लगा बाढ़ का पानी: तेलहाड़ी गांव के विनोद कुमार ने बताया कि खेतों में लगे धान की फसल अब पकने वाली है. हर खेतों में धानों की बाली लग चुकी है. ऐसे में बाढ़ का पानी घुसने से वह फसल गिर जाएगी. पूरी तरह से नष्ट होने की आशंका से किसानों के चिंता बढ़ गई है. लगातार कुछ हफ्ते अगर पानी ऐसे ही रहा तो धान की बाली लगी हुई धान के् पौधे गिर जाएंगे और पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी.


"तेलहाड़ी में जब पानी की जरूरत थी तो उस समय पानी नहीं मिला.अब धान की फसल पकने लगी तो बाढ़ का फसल को नुकसान पहुंचाने के लिए आ गया. यही स्थिति रही तो धान की फसल गिर जाएगी और काफी नुकसान होगा. हमारी मांग है कि सरकार ध्यान दें और पानी के सही निकासी पर ध्यान दें." -विनोद कुमार, किसान, तेलहाड़ी, धनरूआ

तेलहाड़ी गांव के किसान परेशान: धनरूआ प्रखंड के तेलहाड़ी गांव में कई किसानों की परेशानी इन दिनों बढ़ गई है. वहीं दरधा नदी के किनारे पर बसे हुए सभी किसान सबसे ज्यादा चिंतित दिख रहे हैं. धनरूआ मे दरधा नदी मे बाढ का पानी आने पर दर्जनों गांव के किसानों की परेशानी बढ़ गई है. धनरूआ के तेलहाड़ी गांव के किसान संतोष शर्मा, मुन्ना सिंह आदि ने बताया की जिस वक्त पानी मिलना था उस वक्त पानी मिला नही अब बाढ़ के पानी सब बर्बाद हो जायेगा.

"धान पक गया है. समय पर पानी मिला नहीं. अब धान पक गया है. अभी पानी से नुकसान होगा. दरधा नदी से पानी आ रहा है. खेत पानी से भर गया है. इससे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा." -संतोष शर्मा, किसान, तेलहाड़ी, धनरूआ

धनरूआ में घुसने लगा बाढ़ का पानी

पटना: पुनपुन नदी के बाद अब दरधा नदी में उफान पर हैं. दरधा नदी के आसपास के खेतों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ऐसे मे सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. दरअसल खेतों में धान की फसल अब पकने वाली है. ऐसे में बाढ़ का पानी धान की फसल को बर्बाद कर देगा. जिससे किसानों की चिंताए बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: पुनपुन प्रखंड के कई पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, दर्जनों गांव का संपर्क टूटा

धनरूआ में घुसने लगा बाढ़ का पानी: तेलहाड़ी गांव के विनोद कुमार ने बताया कि खेतों में लगे धान की फसल अब पकने वाली है. हर खेतों में धानों की बाली लग चुकी है. ऐसे में बाढ़ का पानी घुसने से वह फसल गिर जाएगी. पूरी तरह से नष्ट होने की आशंका से किसानों के चिंता बढ़ गई है. लगातार कुछ हफ्ते अगर पानी ऐसे ही रहा तो धान की बाली लगी हुई धान के् पौधे गिर जाएंगे और पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी.


"तेलहाड़ी में जब पानी की जरूरत थी तो उस समय पानी नहीं मिला.अब धान की फसल पकने लगी तो बाढ़ का फसल को नुकसान पहुंचाने के लिए आ गया. यही स्थिति रही तो धान की फसल गिर जाएगी और काफी नुकसान होगा. हमारी मांग है कि सरकार ध्यान दें और पानी के सही निकासी पर ध्यान दें." -विनोद कुमार, किसान, तेलहाड़ी, धनरूआ

तेलहाड़ी गांव के किसान परेशान: धनरूआ प्रखंड के तेलहाड़ी गांव में कई किसानों की परेशानी इन दिनों बढ़ गई है. वहीं दरधा नदी के किनारे पर बसे हुए सभी किसान सबसे ज्यादा चिंतित दिख रहे हैं. धनरूआ मे दरधा नदी मे बाढ का पानी आने पर दर्जनों गांव के किसानों की परेशानी बढ़ गई है. धनरूआ के तेलहाड़ी गांव के किसान संतोष शर्मा, मुन्ना सिंह आदि ने बताया की जिस वक्त पानी मिलना था उस वक्त पानी मिला नही अब बाढ़ के पानी सब बर्बाद हो जायेगा.

"धान पक गया है. समय पर पानी मिला नहीं. अब धान पक गया है. अभी पानी से नुकसान होगा. दरधा नदी से पानी आ रहा है. खेत पानी से भर गया है. इससे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा." -संतोष शर्मा, किसान, तेलहाड़ी, धनरूआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.