ETV Bharat / state

नहाय खाय के चलते आसमान पर पहुंचे कद्दू के दाम, 100 रुपए में बेच रहे व्यापारी

बिहार में छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khay Chhath Puja) के साथ हो चुकी है. इस दिन व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं और इसके बाद छठ व्रती कद्दू चना और भात खाकर उपवास करते हैं.

पटना में 100 रुपये बिक रहा कद्दू
पटना में 100 रुपये बिक रहा कद्दू
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Oct 28, 2022, 10:34 AM IST

पटनाः बिहार में नहाए खाए के साथ ही छठ महापर्व (chhath puja 2022) की शुरुआत आज से हो गई है. आज नहाए खाए में कद्दू चना और भात व्रत करने वाली महिला खाती हैं और इसे लेकर बाजारों में कद्दू खरीदने को लोग पहुंच रहे हैं. राजधानी पटना में इस बार कद्दू (Pumpkin selling for Rs 100 in Patna) का रेट बहुत ज्यादा है. बाजार में 50 से लेकर 100 रुपये तक कद्दू बेचा जा रहा है, जो कद्दू पहले 20 रुपये में मिलता था, बाजार में आज उसका दाम 50 रुपये तक जा पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ेंः नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, जानें पूजन की विधि और कथा

बाजारों में कद्दू के दाम बढ़ेः बाजार में कद्दू लेने आए अरुण कुमार बताते हैं कि छठ पर्व बिहार का सबसे बड़ा पर्व है आज किसान चाहते हैं कि उसकी सब्जी का अच्छा दाम मिले और कद्दू जरूरी भी है इसीलिए आज के दिन रेट ऊंचा रहता है. उसके बाद कम होगा लेकिन पर्व है तो खरीदना ही है. वहीं बाजार में कद्दू बेच रहे रामप्रसाद बताते हैं कि ज्यादा दाम में मंडी से लाए हैं तो क्या करें 100 रुपये में जो ज्यादा अच्छा कद्दू है वो बेच रहे हैं. कम से कम 60 रुपये का कद्दू है.

"मीठापुर मंडी में ज्यादा दाम में मिला है, मात्र 10 रुपये ज्यादा करके कद्दू बेच रहे हैं सबसे छोटा कद्दू 40 में बेच रहे हैं और बड़ा कद्दू 100 रुपये से कम में नहीं बेच पा रहे हैं क्योंकि 90 रुपये खरीदा हुआ है और मेहनत मजदूरी कर रहे हैं, मुनाफा तो होना चाहिए इस बार कद्दू का रेट बहुत ज्यादा हो गया है. बाहर से जो भी कद्दू आ रहे हैं किसान ज्यादा रेट में हम लोगों को दे ही रहे हैं, हम लोग क्या करें"-प्रद्युमन कुमार, विक्रेता

"छठ व्रत है आज परवैतिन कद्दू खाती हैं तो खरीदना जरूरी है. क्या करें मंहगा तो है 100 रुपया में छोटा कद्दू लिए हैं. पर्व है तो खरीदना पड़ेगा"- संजय, खरीददार

60 से 100 रुपये तक बिक रहा कद्दूः बहरहाल आज छठ को लेकर राजधानी पटना के बाजारों में कद्दू के दाम बढ़े हुए हैं. कद्दू 60 से लेकर 100 रुपये तक बेचा जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग कद्दू की खरीदारी भी करते नजर आ रहे हैं.

पटनाः बिहार में नहाए खाए के साथ ही छठ महापर्व (chhath puja 2022) की शुरुआत आज से हो गई है. आज नहाए खाए में कद्दू चना और भात व्रत करने वाली महिला खाती हैं और इसे लेकर बाजारों में कद्दू खरीदने को लोग पहुंच रहे हैं. राजधानी पटना में इस बार कद्दू (Pumpkin selling for Rs 100 in Patna) का रेट बहुत ज्यादा है. बाजार में 50 से लेकर 100 रुपये तक कद्दू बेचा जा रहा है, जो कद्दू पहले 20 रुपये में मिलता था, बाजार में आज उसका दाम 50 रुपये तक जा पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ेंः नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, जानें पूजन की विधि और कथा

बाजारों में कद्दू के दाम बढ़ेः बाजार में कद्दू लेने आए अरुण कुमार बताते हैं कि छठ पर्व बिहार का सबसे बड़ा पर्व है आज किसान चाहते हैं कि उसकी सब्जी का अच्छा दाम मिले और कद्दू जरूरी भी है इसीलिए आज के दिन रेट ऊंचा रहता है. उसके बाद कम होगा लेकिन पर्व है तो खरीदना ही है. वहीं बाजार में कद्दू बेच रहे रामप्रसाद बताते हैं कि ज्यादा दाम में मंडी से लाए हैं तो क्या करें 100 रुपये में जो ज्यादा अच्छा कद्दू है वो बेच रहे हैं. कम से कम 60 रुपये का कद्दू है.

"मीठापुर मंडी में ज्यादा दाम में मिला है, मात्र 10 रुपये ज्यादा करके कद्दू बेच रहे हैं सबसे छोटा कद्दू 40 में बेच रहे हैं और बड़ा कद्दू 100 रुपये से कम में नहीं बेच पा रहे हैं क्योंकि 90 रुपये खरीदा हुआ है और मेहनत मजदूरी कर रहे हैं, मुनाफा तो होना चाहिए इस बार कद्दू का रेट बहुत ज्यादा हो गया है. बाहर से जो भी कद्दू आ रहे हैं किसान ज्यादा रेट में हम लोगों को दे ही रहे हैं, हम लोग क्या करें"-प्रद्युमन कुमार, विक्रेता

"छठ व्रत है आज परवैतिन कद्दू खाती हैं तो खरीदना जरूरी है. क्या करें मंहगा तो है 100 रुपया में छोटा कद्दू लिए हैं. पर्व है तो खरीदना पड़ेगा"- संजय, खरीददार

60 से 100 रुपये तक बिक रहा कद्दूः बहरहाल आज छठ को लेकर राजधानी पटना के बाजारों में कद्दू के दाम बढ़े हुए हैं. कद्दू 60 से लेकर 100 रुपये तक बेचा जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग कद्दू की खरीदारी भी करते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 28, 2022, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.