मसौढ़ी: अनुमंडल अस्पताल में इन दिनों अस्पताल के उपाधीक्षक के खिलाफ सभी स्वास्थ्य कर्मी एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं. अस्पताल उपाधीक्षक के खिलाफ सभी कर्मचारियों ने जन स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले खुलकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें...Basant Panchami 2021: शुभ संयोग में करें देवी सरस्वती की पूजा, बरसेगी कृपा
संविदा वाले कर्मचारियों का हो रहा शोषण
आक्रोशित कर्मचारियों ने बताया कि उपाधीक्षक सभी कर्मचारियों से जरूरत से ज्यादा काम ले रही हैं. जबकी आठ घंटे से अधिक काम नहीं लेना है. संविदा वाले कर्मचारियों का बहुत शोषण किया जा रहा है. किसी भी दिन छुट्टी नहीं दिया जा रहा है. छुट्टी के नाम पर लोगों को भला-बुरा कह रही हैं. वहींं, सरकार पर अपना गुस्सा उतारते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा को बंद करना होगा.
ये भी पढ़ें...सर्व सिद्धिदायी अबूझ योग से बेहद खास है बसंत पंचमी
अपनी 10 सूत्री की मांगों को लेकर मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में जन स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मचारी के बैनर तले सभी चिकित्सा कर्मचारियों ने अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. आंदोलन के लिए सभी लोगों ने एकजुट होकर जमकर विरोध जताया है और बताया है कि अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक इन दिनों सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का दोहन कर रहे हैं. जरूरत से ज्यादा उन से काम ले रहे हैं. छुट्टी मांगने पर उनसे अपशब्द कहा जा रहा है.