ETV Bharat / state

पटना: विवादों के निपटारे के लिए थानों में लगा जनता दरबार, लोगों ने समाधान मिलने पर जताई खुशी

सीएम ने सभी थानों में शनिवार को जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया था. पटना जिले के लगभग सभी थानों में सीएम के इस निर्देश का पालन हो रहा है.

author img

By

Published : Jul 6, 2019, 5:11 PM IST

कई भूमि विवाद का हुआ निपटारा

पटना: बढ़ते भूमि विवाद में हो रहे खून खराबे को रोकने के उद्देश्य से सीएम नीतीश कुमार ने सभी थाने को एक विशेष कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है. इस जिम्मेवारी के तहत सीओ और थाना प्रभारी एक साथ मिलकर जनता दरबार के माध्यम से अपने इलाके के भूमि विवाद का निपटारा करेंगे. ये जनता दरबार प्रत्येक शनिवार को लगाना है. दरबार में किये गए निपटारे की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को देनी है.

जनता दरबार का आयोज
आज पटना ग्रामीण के सभी थानों में जनता दरबार का आयोजन किया गया. पटना के फुलवारीशरीफ, दानापुर, रूपसपुर और शाहपुर सहित सभी थानों में भूमि विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया. फुलवारीशरीफ थाना में जहां दो मामलों का निपटारा हुआ, वहीं शाहपुर सहित अन्य थानों में कहीं तीन तो कहीं चार मामलों का निपटारा किया गया. शनिवार को सभी थानों में लगने वाले जनता दरबार का अवलोकन एसडीओ और एएसपी को करना है.

patna
कई मामलों का हुआ निपटारा

भूमि विवाद के कई मामलों का हुआ निष्पादन
आज दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार और एएसपी अशोक मिश्रा ने दानापुर से लेकर बिहटा तक सभी थानों का अवलोकन किया. इस दौरान भूमि विवाद के कई मामलों का निष्पादन किया गया. इस मौके पर एसडीओ अंशुल कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर शनिवार को थानों में लगने वाला जनता दरबार सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो काफी कारगर साबित हो रही है.

थाना प्रभारी और सीओ की मौजूदगी में सुनी जाती है फरियाद
एसडीओ ने कहा कि जमीन संबंधी जो भी बड़े मामले होते हैं, उसमें दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर थाना प्रभारी और सीओ की मौजूदगी में उनकी बात सुनी जाती है. यदि मामला थाना और सीओ स्तर पर निपटाया जा सकता है तो मामले का तत्काल निष्पादन कर दिया जाता है. यदि मामला थोड़ा गंभीर होता है तो उन्हें आवश्यक सुझाव दिया जाता है.

जनता दरबार का आयोजन

डीएम और एसएसपी करते हैं अवलोकन
एसडीओ ने बताया कि थानों में लगने वाले जनता दरबार से जमीन विवाद और उसमें होने वाले हिंसात्मक घटनाओं में काफी कमी आई है. इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है. एसडीओ और एएसपी के अलावा डीएम और एसएसपी भी हर शनिवार को होने वाले जनता दरबार का बुधवार को अवलोकन करते हैं.

जनता दरबार से लोगों को सहूलियत
दानापुर एसडीओ के मुताबिक पटना ग्रामीण के सभी थाने शनिवार को जनता दरबार लगाते हैं. जो नहीं लगाते हैं उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाता है. फिलहाल थानों में लगने वाले जनता दरबार से आम लोग काफी संतुष्ट हैं. उनका कहना है कि पहले जमीन मामलों के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता था पर अब जनता दरबार में आने से काम तुरंत हो जाता है.

पटना: बढ़ते भूमि विवाद में हो रहे खून खराबे को रोकने के उद्देश्य से सीएम नीतीश कुमार ने सभी थाने को एक विशेष कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है. इस जिम्मेवारी के तहत सीओ और थाना प्रभारी एक साथ मिलकर जनता दरबार के माध्यम से अपने इलाके के भूमि विवाद का निपटारा करेंगे. ये जनता दरबार प्रत्येक शनिवार को लगाना है. दरबार में किये गए निपटारे की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को देनी है.

जनता दरबार का आयोज
आज पटना ग्रामीण के सभी थानों में जनता दरबार का आयोजन किया गया. पटना के फुलवारीशरीफ, दानापुर, रूपसपुर और शाहपुर सहित सभी थानों में भूमि विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया. फुलवारीशरीफ थाना में जहां दो मामलों का निपटारा हुआ, वहीं शाहपुर सहित अन्य थानों में कहीं तीन तो कहीं चार मामलों का निपटारा किया गया. शनिवार को सभी थानों में लगने वाले जनता दरबार का अवलोकन एसडीओ और एएसपी को करना है.

patna
कई मामलों का हुआ निपटारा

भूमि विवाद के कई मामलों का हुआ निष्पादन
आज दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार और एएसपी अशोक मिश्रा ने दानापुर से लेकर बिहटा तक सभी थानों का अवलोकन किया. इस दौरान भूमि विवाद के कई मामलों का निष्पादन किया गया. इस मौके पर एसडीओ अंशुल कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर शनिवार को थानों में लगने वाला जनता दरबार सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो काफी कारगर साबित हो रही है.

थाना प्रभारी और सीओ की मौजूदगी में सुनी जाती है फरियाद
एसडीओ ने कहा कि जमीन संबंधी जो भी बड़े मामले होते हैं, उसमें दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर थाना प्रभारी और सीओ की मौजूदगी में उनकी बात सुनी जाती है. यदि मामला थाना और सीओ स्तर पर निपटाया जा सकता है तो मामले का तत्काल निष्पादन कर दिया जाता है. यदि मामला थोड़ा गंभीर होता है तो उन्हें आवश्यक सुझाव दिया जाता है.

जनता दरबार का आयोजन

डीएम और एसएसपी करते हैं अवलोकन
एसडीओ ने बताया कि थानों में लगने वाले जनता दरबार से जमीन विवाद और उसमें होने वाले हिंसात्मक घटनाओं में काफी कमी आई है. इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है. एसडीओ और एएसपी के अलावा डीएम और एसएसपी भी हर शनिवार को होने वाले जनता दरबार का बुधवार को अवलोकन करते हैं.

जनता दरबार से लोगों को सहूलियत
दानापुर एसडीओ के मुताबिक पटना ग्रामीण के सभी थाने शनिवार को जनता दरबार लगाते हैं. जो नहीं लगाते हैं उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाता है. फिलहाल थानों में लगने वाले जनता दरबार से आम लोग काफी संतुष्ट हैं. उनका कहना है कि पहले जमीन मामलों के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता था पर अब जनता दरबार में आने से काम तुरंत हो जाता है.

Intro:बढ़ते भूमि विवाद और इस विवाद में हो रहे खून खारबे को रोकने के उद्देश्य से सीएम ने सभी थानों को एक विशेष कार्य की जिम्मेवारी सौंपी। इस जिम्मेवारी के तहत सीओ और थानाप्रभारी एक साथ मिलकर जनता दरबार के माध्यम से अपने इलाके के भूमि विवाद का निपटारा करेंगें। ये जनता दरबार प्रत्येक शनिवार को लगाना है और दरबार मे किये गए निपटारे की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को देनी है।


Body:आज भी शनिवार है और पटना ग्रामीण के सभी थानों में जनता दरबार का आयोजन किया गया। पटना के फुलवारीशरीफ,दानापुर,रूपसपुर और शाहपुर सहित सभी थानों में भूमि विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। फुलवारीशरीफ थाना में जहां दो मामलों का निपटारा हुआ वही शाहपुर सहित अन्य थानों में कही तीन तो कही चार मामलों का निपटारा किया गया। शनिवार को सभी थानों में लगने वाले जनता दरबार का अवलोकन एसडीओ और एएसपी को करना है लिहाजा आज दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार और एएसपी अशोक मिश्रा ने दानापुर से लेकर बिहटा तक सभी थानों के अवलोकन किया और भूमि विवाद में जो मामले आये थे उसे गंभीरता से सुनते हुए उसका निष्पादन किया गया। इस मौके पर एसडीओ अंशुल कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर शनिवार को थानों में लगने वाला जनता दरबार सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है जो काफी कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर शनिवार को जमीन संबंधी जो बड़े मामले होते है उसमें दोनों पक्षो को थाने में बुलाकर थाना प्रभारी और सीओ की मौजूदगी में उनकी बात सुनी जाती है ,यदि मामला थाना और सीओ स्तर से निपटाया जा सकता है तो मामले का तत्काल निष्पादन कर दिया जाता है और यदि मामला थोड़ा गंभीर होता है तो उन्हें आवश्यक सुझाव दिया जाता है। एसडीओ ने बताया कि थानों में लगने वाले जनता दरबार से जमीन विवाद और उसमें होने वाले हिंसात्मक घटनाओं में काफी कमी आई है और इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है क्योंकि एसडीओ और एएसपी के अलावा डीएम और एसएसपी भी हर शनिवार को होने वाले जनता दरबार का हर बुधवार को अवलोकन करते है।


Conclusion:इस मौके पर फुलवारीशरीफ सीओ ने बताया कि जनता दरबार से उन लोगो को जमीन संबंधी मामलों को निपटाने में काफी सहूलियत मिली है। हर शनिवार को जमीन संबंधी तीन चार मामले थाने में आ जाते है जिन्हें तत्काल निष्पादन कर दिया जाता है इससे हमारा काम भी आसान हो जाता है और जनता दरबार मे आने वाले पीड़ित लोगों का भी बिना भाग दौड़ के विवाद खत्म हो जाता है। दरअसल जमीन विवाद के ज्यादातर मामलों का निपटारा नही होने और आये दिन इस तरह के विवाद से होने वाले खून खराबे की शिकायत को देखते हुए सीएम ने सभी थानों में शनिवार को जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया था औऱ इस जनता दरबार का अवलोकन वरीय अधिकारियों को करने को कहा गया था ताकि थाना और अंचल कार्यालय बिना आनाकानी के जनता दरबार लगाए और जमीन संबंधी मामले का निपटारा करें। पटना जिले के लगभग सभी थानों में सीएम के इस निर्देश का पालन हो रहा है। दानापुर एसडीओ के मुताबिक़ पटना ग्रामीण के सभी थाने शनिवार को जनता दरबार लगाते है और जो नही लगाते है उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाता है। फिलहाल थानों में लगने वाले जनता दरबार से आम लोग भी काफी संतुष्ट है उनका कहना है कि पहले जमीन मामलों के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता था पर अब जनता दरबार मे आने से काम तुरंत हो जाता है।
बाइट - अंशुल कुमार - एसडीओ - दानापुर
बाइट - कुंदन लाल - सीओ - फुलवारीशरीफ

कुणाल सिंह....ईटीवी भारत....पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.