पटना(मोकमा): मुंगेर हिंसा की आंच अब बिहार के अन्य इलाकों में भी धधकने लगी है. मोकामा प्रखंड के हाथीदह में बड़ी संख्या में युवाओं ने बाइक प्रतिरोध मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने मुंगेर डीएम और एसपी को बर्खास्त करने की मांग की. इसके साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया.
मुंगेर हिंसा की हो जांच
मोकमा में बड़ी संख्या में युवाओं ने हाथीदह से मरांची तक बाइक प्रतिरोध मार्च में शिरकत कर सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए. आक्रोशित युवाओं ने लिपि सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की. युवाओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ भी नारेबाजी की. बाइक प्रतिरोध मार्च में शामिल युवाओं ने मुंगेर हिंसा की निष्पक्ष जांच कराने की पुरजोर मांग की है. युवाओं का कहना है न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा.
मुंगेर की घटना पर नजर
बता दें कि बिहार के मुंगेर जिले में बीते सोमवार की रात शहर के दीन दयाल चौक के पास दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निहत्थे श्रद्धालुओं पर पुलिस की तरफ से कथित तौर पर गोलियां चलाई गई और उन्हें लाठियों से पीटा गया. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें मुंगेर की घटना से जुड़ा बताया जा रहा है. इन वीडियो में पुलिसकर्मी हाथों में हथियार लहराते दिखते हैं, फायरिंग की आवाजें सुनाई देती हैं, भगदड़ मचती है, प्रतिमा को पकड़ कर बैठे लोगों पर भी पुलिस लाठियां बरसाती दिखती है. शहर के लोगों का कहना है कि पुलिस की फायरिंग में एक से अधिक लोगों की जानें गई हैं. लेकिन मुंगेर जिले के कलेक्टर राजेश मीणा ने बीबीसी से केवल एक ही युवक की मौत की पुष्टि की है.