पटना: जिले में वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन में भारी पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. सदर प्रखंड के नकटा दियारा पंचायत के लाभार्थियों ने इसे लेकर राजधानी के जेपी गोलंबर पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने डीएम कुमार रवि से मिलकर अपनी मांग रखी और जल्द से जल्द पेंशन चालू कराने की मांग की.
'5 सालों से नहीं मिल रहा पेंशन'
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले 5 सालों से पेंशन नहीं मिल रहा है. स्थानीय स्तर पर कई बार शिकायत करने के बाद भी सुधी नहीं ली गई, तब जाकर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने बीडीओ राजीव कुमार वर्मा पर बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए बर्खास्त करने की मांग की.
पेंशन चालू कराने की मांग
प्रदर्शनकारियों में वृद्ध, दिव्यांग और विधवा शामिल थे. जो अपने पेंशन कार्ड के साथ धरना देने पहुंचे थे. लाभार्थियों ने बताया कि पेंशन बंद हो जाने से काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द पेंशन चालू कराने की मांग की.