ETV Bharat / state

प्रदेश भर में CAA और NRC के खिलाफ बंद का दिखा व्यापक असर, प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया उत्पात - नागरिकता संशोधन कानून

बिहार में सीएए और एनआरसी को लेकर शनिवार को आरजेडी की ओर से बिहार बंद बुलाया गया. सुबह से ही बिहार के कई जिलों में बंद का असर देखने को मिला. वहीं, प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती की.

bihar
बिहार में सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 11:55 PM IST

सारण/दरभंगा/सीतामढ़ी/बेगूसराय/लखीसराय: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में छ्परा में शुक्रवार को बिहार बंद के दौरान राजद और अन्य विरोधी दलों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. शहर के नगर पालिका चौक को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया. वहीं, राजद समर्थकों ने बंद के दौरान गांधीगिरि का सहारा लेते हुये लोगों को फूल देकर बंद का समर्थन करने की अपील की.

सड़कों पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन
दरभंगा में भी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ राजद की ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया. बंद समर्थकों ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में ट्रेनें रोक दी. सड़कों को भी जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग करते हुए सड़कों पर आगजनी कर केंद्र की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बंद समर्थकों ने कहा कि एनआरसी और सीएए देश को बांटने का काम कर रहा है. इसलिए सभी लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

सड़कों पर आगजनी कर किया विरोध प्रदर्शन

एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजद के बिहार बंद का व्यापक असर सीतामढ़ी में भी देखने को मिला. इसके विरोध में बिहार बंद के दौरान महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही बंद को सफल बनाने में जुटे रहे. अधिकांश प्रखंड क्षेत्रों में दुकानें और बाजार बंद कराई गई. वहीं, रुन्नीसैदपुर में राजद विधायक और उनके कार्यकर्ताओं ने एनएच-77 को जाम कर दिया. इस वजह से मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून को वापस ले नहीं तो सड़क से संसद तक इसका विरोध किया जाएगा.

एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग

पूरे शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती
देश भर में चल रहे नागरिकता संशोधन और एनआरसी के विरोध की लहर शनिवार को बेगूसराय जिले में भी पहुंची. बंद के दौरान राजद समर्थकों ने बाजार को बंद कर जगह-जगह सड़कों पर आगजनी की. प्रदर्शनकारी एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग करते हुए केंद्र की सरकार पर निशाना साधते नजर आये. उन्होंने कहा कि यह कानून संविधान विरोधी है और संविधान के मूल भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है. वहीं, प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में पूरे शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. एसपी अवकाश कुमार ने टीम के साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया. साथ ही बंद समर्थकों को हिदायत दी कि किसी भी हाल में हिंसक घटना को अंजाम न दें. ऐसा करने पर पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी.

शहरभर में भारी पुलिस बल की तैनाती

विरोध प्रदर्शन में एक साथ आईं कई पार्टियां
एनआरसी और सीएए के विरोध में आरजेडी के बिहार बंद के आह्वान पर शनिवार को लखीसराय में आरजेडी, कांग्रेस और रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने शहर के शहीद द्वार चौक को जाम कर दिया. बंद समर्थकों ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहीद द्वार के पास से हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर जुलूस निकाला. बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन शहर के मुख्य सड़कों पर किए जा रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए लखीसराय जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने इस सीएए को काला कानून बताते हुए केन्द्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की.

विरोध प्रदर्शन में एक साथ आई कई पार्टियां

सारण/दरभंगा/सीतामढ़ी/बेगूसराय/लखीसराय: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में छ्परा में शुक्रवार को बिहार बंद के दौरान राजद और अन्य विरोधी दलों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. शहर के नगर पालिका चौक को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया. वहीं, राजद समर्थकों ने बंद के दौरान गांधीगिरि का सहारा लेते हुये लोगों को फूल देकर बंद का समर्थन करने की अपील की.

सड़कों पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन
दरभंगा में भी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ राजद की ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया. बंद समर्थकों ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में ट्रेनें रोक दी. सड़कों को भी जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग करते हुए सड़कों पर आगजनी कर केंद्र की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बंद समर्थकों ने कहा कि एनआरसी और सीएए देश को बांटने का काम कर रहा है. इसलिए सभी लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

सड़कों पर आगजनी कर किया विरोध प्रदर्शन

एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजद के बिहार बंद का व्यापक असर सीतामढ़ी में भी देखने को मिला. इसके विरोध में बिहार बंद के दौरान महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही बंद को सफल बनाने में जुटे रहे. अधिकांश प्रखंड क्षेत्रों में दुकानें और बाजार बंद कराई गई. वहीं, रुन्नीसैदपुर में राजद विधायक और उनके कार्यकर्ताओं ने एनएच-77 को जाम कर दिया. इस वजह से मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून को वापस ले नहीं तो सड़क से संसद तक इसका विरोध किया जाएगा.

एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग

पूरे शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती
देश भर में चल रहे नागरिकता संशोधन और एनआरसी के विरोध की लहर शनिवार को बेगूसराय जिले में भी पहुंची. बंद के दौरान राजद समर्थकों ने बाजार को बंद कर जगह-जगह सड़कों पर आगजनी की. प्रदर्शनकारी एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग करते हुए केंद्र की सरकार पर निशाना साधते नजर आये. उन्होंने कहा कि यह कानून संविधान विरोधी है और संविधान के मूल भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है. वहीं, प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में पूरे शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. एसपी अवकाश कुमार ने टीम के साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया. साथ ही बंद समर्थकों को हिदायत दी कि किसी भी हाल में हिंसक घटना को अंजाम न दें. ऐसा करने पर पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी.

शहरभर में भारी पुलिस बल की तैनाती

विरोध प्रदर्शन में एक साथ आईं कई पार्टियां
एनआरसी और सीएए के विरोध में आरजेडी के बिहार बंद के आह्वान पर शनिवार को लखीसराय में आरजेडी, कांग्रेस और रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने शहर के शहीद द्वार चौक को जाम कर दिया. बंद समर्थकों ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहीद द्वार के पास से हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर जुलूस निकाला. बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन शहर के मुख्य सड़कों पर किए जा रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए लखीसराय जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने इस सीएए को काला कानून बताते हुए केन्द्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की.

विरोध प्रदर्शन में एक साथ आई कई पार्टियां
Intro:दरभंगा। राजद की ओर से एनआरसी और सीएए के विरोध में बुलाया गया बिहार बंद दरभंगा में असरदार दिख रहा है। बंद समर्थक राजद कार्यकर्ताओं ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में ट्रेनें रोकी हैं और सड़कों को जाम कर दिया है। कार्यकर्ता नागरिकता संधोधन कानून को वापस लेने की मांग करते हुए सड़कों पर आगजनी और प्रदर्शन कर रहे हैं। ई टीवी भारत संवाददाता ने बंद के असर का जायजा लिया।


Body:बंद समर्थकों ने कहा कि एनआरसी देश को बांटने और हिंदू-मुस्लिम एकता को तोड़ने का काम कर रहा है इसलिए जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि राजद सड़क से लेकर संसद तक इस कानून के विरोध में लड़ाई लड़ेगा। वे गरीबों के साथ हैं। एक अन्य बंद समर्थक ने कहा कि दरभंगा के चप्पे-चप्पे को जाम किया गया है। न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता बल्कि दलित-शोषित-पीड़ित और भूमिहीन लोग भी सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। भूमिहीनों के पास अगर कोई कागज़ नहीं होगा तो वे क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि ये मनुवादियों और आरएसएस की सोच है जिसे सरकार बढ़ावा दे रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंद से इमरजेंसी, मेडिकल वाहनों और एंबुलेंस को मुक्त रखा गया है।


Conclusion:बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से हालिया पारित नागरिकता संशोधन कानून का देश भर में विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं। बिहार में दो दिन पहले वाम दलों और जाप के बंद की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी थी। अब राजद के बंद की वजह से एक बार फिर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

walkthrough के साथ
------------------------------
विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.