पटना: मसौढ़ी का दमडीचक पुल क्षतिग्रस्त (Protest Over Damage Of Damdichak Bridge In Patna) हो चुका है. इसके कारण आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. कभी ऑटो तो कभी साइकिल तो कभी ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार होते हैं. शनिवार को एक मोटरसाइकिल पुल के नीचे गिर गया. इसमें कई लोग जख्मी हो गए हैं. मसौढ़ी की लाइफ लाइन (Masaurhi life line Damdichak Bridge) मानी जाने वाली इस पुलिया को स्थानीय लोग दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं.
बताया जाता है कि, पुलिया अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है, जो आज तक क्षतिग्रस्त अवस्था में है. कई बार दीवार टूट कर गिर चुकी है. वहीं पुल के खंभों में भी दरारे आने लगी है. ऐसे में कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसके खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर है. स्थानीय लोग लगातार इसे बनाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं लोगों का आरोप है कि प्रशासन से लेकर विभाग तक इसे लेकर मूकदर्शक बना हुआ है.
पढे़ें- MSP और खाद की किल्लत के मुद्दे पर सड़क पर उतरेगी जनाधिकार पार्टी, 10 दिसंबर को हल्ला बोल
पुल की दीवारों में कई जगह पर दरारें आ चुकी हैं. वहीं रेलिंग टूट कर गिर चुका है, जिससे आए दिन हादसा हो रहा है. लगातार क्षतिग्रस्त पुल की बनाने की मांग को लेकर लोगों का गुस्सा पनपने लगा है. शनिवार को दमडीचक पुल पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जमा हुए और क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर जल्द से जल्द पुल को नहीं ठीक कराया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP