पटनाः राजधानी की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी कारगिल चौक पर पटना यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि इस घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और हैदराबाद की तर्ज पर उनका भी एनकाउंटर कर समाज में एक मिसाल पुलिस की ओर से पेश किया जाए.
कारगिल चौक पर छात्रों का प्रदर्शन जारी
राजधानी में दुष्कर्म मामले को लेकर कारगिल चौक पर दूसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. जिससे पटना के कारगिल चौक पर पर काफी लंबा जाम लग गया है. आक्रोशित छात्र छात्राएं सड़कों पर आगजनी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कारगिल चौक बुलाने की मांग कर रहे हैं.
दुष्कर्मियों को कठोर सजा देने की मांग
कारगिल चौक पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र छात्राएं पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म की लगातार निंदा करते दिख रहे हैं. प्रदर्शनकारी दुष्कर्मियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ेंः नीतीश के खिलाफ RJD का हल्ला बोल, JDU दफ्तर के सामने उसी की पार्टी के संविधान का किया हवन
आरोपियों को जनता के हवाले करने की मांग
पटना पुलिस की टीम के साथ-साथ रैफ की टीम को बुलाकर आक्रोशित छात्रों पर नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन छात्र लगातार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान जब हमारे संवाददाता ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की तो उन्होंने इस मामले में शामिल चारों आरोपियों को जनता के हवाले कर देने की मांग के साथ-साथ एनकाउंटर करने की मांग भी की है.