पटनाः बिहार विधानसभा की कार्यवाही के 8वें दिन सदन के बाहर माले और एमआईएमआईएम के के विधायकों ने सरकार का जमकर विरोध किया. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि सरकार मनमाने तरीके से हर आंदोलन को कुचलना चाहती है. जायज मांगों को लेकर आवाज उठाने वालों पर लाठीचार्ज की जा रही है.
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
रोजगार के मुद्दे पर हुए लाठीचार्ज को लेकर माले के सदस्यों ने विधानसभा मेंं नाराजगी जताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधायकों ने कहा कि सरकार संविधान के उन पन्नों को फाड़ देने चाहती है जो कहता है कि जनता अगर असहमत हो तो उसे सड़क पर उतरकर विरोध करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः ममता को बिना शर्त समर्थन, बंगाल में बीजेपी को रोकने की कवायद में RJD
सीमांचल की हो रही उपेक्षा
वहीं, एआईएमआईएम के सदस्यों ने सीमांचल के विकास को लेकर सदन के बाहर नारेबाजी की. एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि सीमांचल की लगातार उपेक्षा हो रही है. सीमांचल सबसे पिछड़ा इलाका है. हर साल वहां बाढ़ से हजारों लोग उजड़ जाते है लेकिन जल संधाधन विभाग के जरिए वहां कोई सुरक्षात्मक कार्य नहीं किया जाता है.
एआईएमआईएम विधायक ने सरकार को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर सीमांचल की परेशानियों को लेकर उचित कदम नहीं उठाया गया तो सीमांचल में चक्का जाम किया जाएगा.
बता दें कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन है. आज भी विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ सदन में मोर्चा खोला. सदन के अंदर और बाहर विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार से जवाब तलब कर रहा है. इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही में भी कई बार रुकावट आ रही है.