पटनाः बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज आरजेडी विधायकों ने मुजफ्फरपुर मामले को लेकर जबरदस्त हंगामा किया. आरजेडी विधायक नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के पहुंचने से काफी उत्साहित दिख रहे हैं और मंगल पांडे की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
सरकार के विरोध में हंगामा
विधानसभा में सरकार का विरोध करते हुए राजद के नेताओं ने कहा कि नीति आयोग ने हाल ही में बिहार के स्वास्थ्य इंडेक्स में कई कमियां दिखाई हैं. स्वास्थ्य को लेकर बिहार सरकार फिसड्डी साबित हुई है. विपक्ष मुजफ्फरपुर में चमकी से हुई बच्चों की मौत का जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर रहा है.
सीपीआई भी हुई हमलावर
वहीं, सीपीआई एमएल के विधायकों ने बिहार के 15 मजदूरों की मौत के मामले पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सीपीआई के नेताओं ने मुजफ्फरपुर मामले पर आज भी विधानसभा पोर्टिको के बाहर पोस्टर लेकर अपना विरोध जताया. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के बर्खास्तगी की मांग की.
सदन में पेश हुआ कार्य स्थगन प्रस्ताव
मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटना लौटने के बाद विपक्ष काफी जोश में है और कई मामलों को लेकर सरकार को घेरने का मन बना चुका है. आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष ने मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर सवाल उठाते हुए कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश कर दिया. जिस पर सदन में चर्चा हो रही है.