पटन: राजधानी के गुरुगोविंद सिंह अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज उपचार के लिए आते हैं. लेकिन कोरोना काल में समुचित उपचार नहीं मिलने की स्थिति में मरीजों को निराशा मिलती है. इस कारण गुरुगोविंद सिंह अस्पताल सुधार समिति ने प्रदर्शन कर व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इस अस्पताल में मरीजों को कई प्रकार की मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. किसी प्रकार की गंभीर समस्या होने पर संसाधनों की कमी की वजह से मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर करना डॉक्टरों की मजबूरी बन जाती है.
अस्पताल में सुविधा नहीं होने से मरीज परेशान
बता दें कि जब से नांलदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोविड-19 हॉस्पिटल घोषित हुआ है. तब से पचास हजार की आबादी वाली जगह को जिला लेबल का अस्पताल गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पर भरोसा था. लेकिन वो भी तीन दिनों से पूरी तरह बंद है. क्योंकि इस अस्पताल में तैनात डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी सभी कोरोना पोजेटिव है और जो बचे है उन्हें डिपटेशन पर इधर-उधर भेज दिया है. इस कारण मरीज परेशान है.