पटना: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जस्टिस फॉर सुशांत के बैनर तले पटना के गांधी मैदान में लोगों ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय तरीके से मौत हुई है. यह आत्महत्या नहीं है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बिहार को काफी नुकसान हुआ है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-justice-sushant-singh-rajput-protest-for-cbi-enquiry-pkg-bh10042_05072020182417_0507f_02252_657.jpg)
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शहर से सुशांत सिंह राजपूत ने जाकर बॉलीवुड और देश में अपना नाम और बिहार का नाम रोशन किया है. उस ऊंचाइयों तक इतने कम समय पहुंचना किसी के बस की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत हंसमुख थे और सभी का हौसला अफजाई करते थे. वह कभी इस तरीके की घटना को अंजाम नहीं दे सकते. इसके पीछे गहरी साजिश है. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच हो.
सुशांत को दिला कर रहेंगे इंसाफ
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सीबीआई जांच होगी तभी उन लोगों का पर्दाफाश हो पाएगा, जो इस घटना के पीछे शामिल हैं और जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक जस्टिस फॉर सुशांत के बैनर तले आंदोलन व प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा. सीबीआई जांच की मांग को लेकर हम महामहिम राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री बिहार सरकार और महाराष्ट्र सरकार को पत्र भी भेजेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिला कर रहेंगे.