पटनाः दानापुर नगर परिषद के नासरीगंज के लोगों ने जलजमाव के खिलाफ जमकर बवाल काटा (Protest Against water Logging) है. आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर दानापुर-दीघा मार्ग (Danapur-Digha Road) को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोग प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने कहा कि पिछले कई महीनों से नासरीगंज के कई मोहल्ले में जलजमाव है, लेकिन इसके निदान को लेकर किसी ने सुध नहीं लिया.
इसे भी पढ़ें- सासाराम में जलजमाव को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, पानी में चौकी रखकर की नारेबाजी
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से मोहल्लों में जलजमाव होने के कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हालात ये हो गई है कि जरूरी काम के लिए भी घर से निकलने में उन्हें काफी दिकक्तें हो रही हैं.
जलजमाव के कारण महिलाओं को बाहर निकलने में सबसे बड़ी समस्या हो रही है. बच्चों के स्कूल जाने सहित आम लोग इससे परेशान हैं. हमेशा उन्हें करीब दो से तीन फीट पानी में घुसकर आना-जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इसे लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन को शिकायत भी की गई, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली. आलम यह हो गया है कि लोग गंदे और सड़े हुए पानी में आने-जाने को मजबूर हैं, जो कई बीमारियों को न्योता दे रहा है.
इसे भी पढ़ें-पटना में छात्रों ने घंटों किया अशोक राजपथ जाम, पुलिस ने NIT मोड़ के पास रोका
इधर स्थानीय विधायक रीतलाल यादव ने समस्या को लेकर दानापुर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को फोन करके तत्काल जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, और सरकार से स्थायी समाधान निकालने की मांग की है. स्थानीय विधायक ने कहा कि जलजमाव के कारण बीमारियां फैलने का डर है.
सड़क पर प्रदर्शन के चलते सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. एक ओर जाम में फंसे व्याकुल हो रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण समस्या निदान के लिए आश्वासन की मांग पर. हालांकि, मौके पर पहुंची दानापुर पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया, जिसके बाद यातायात बाधित हो सका.