पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान (Controversial statement on Ramcharitmanas) को लेकर घमासान मचा हुआ है. विपक्ष के नेता लगातार शिक्षा मंत्री से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसे RJD का एजेंडा बताया. कहा कि जिस तरह से शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है इसके पीछ RJD का एजेंडा लग रहा है. शिक्षा मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे नहीं तो BJP राजद के खिलाफ प्रदर्शन करेगा. बिहार के सभी जिलों में शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: 'शिक्षा मंत्री रामचरितमानस का पाठ ठीक से कर लेते तो ऐसा बयान नहीं देते'- सीता साहू
"हम शिक्षा मंत्री और राजद की घोर निंदा करते हैं. शिक्षा मंत्री बिहार के हिंदू समाज से माफी नहीं मांगते हैं तो हम लोग इनके खिलाफ लगातार अभियान चलाएंगे. क्योंकि लगातार हिंदुओं को अपमानित किया जा रहा है. आरजेडी को चेतावनी है कि शिक्षा मंत्री से इस्तीफा लें. प्रदेश अध्यक्ष को भी गलत बातों में सहयोग नहीं करने के लिए कहे. नहीं तो बिहार का हिंदू समाज आपके खिलाफ खड़ा होगा." -संजय जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष BJP
हिंदू समाज से आंदोलन की अपील: संजय जायसवाल ने आरजेडी को हिंदू विरोधी बताते हुए बिहार के पूरे हिंदू समाज से आंदोलन करने की अपील की है. संजय जयसवाल ने कहा नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिक्षा मंत्री ने माता सीता की धरती पर भगवान राम को अपमानित करने का काम किया है. यह आरजेडी का एजेंडा है. जिसकी हम घोर भर्त्सना करते हैं. संजय जयसवाल ने कहा कि अभी तक हम इस को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते थे लेकिन अब बीजेपी युवा मोर्चा हर जिले में शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करेगा.
शिक्षा मंत्री ने गलत चोपाई सुनाईः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मंत्री जो बोल रहे हैं. वह भी गलत बोल रहे हैं. संजय जयसवाल ने पूरी चौपाई भी पढ़कर सुनाई. कहा कि जानबूझकर एक वर्ण विशेष से जोड़ने का अपराध कर रहे हैं. रामचरितमानस जैसे धार्मिक ग्रंथ का अपमान कर रहे हैं. यह बिहार के पूरे हिंदू समाज का अपमान है. संजय जयसवाल ने कहा कि पूरे देश में बिहार के हिंदू समाज को लेकर भ्रांति बन रही है कि हम लोग भगवान राम के विरोधी हो.