पटना (मसौढ़ी): विधानसभा चुनाव होने से पहले ही मसौढ़ी में राजद कुनबा दो गुटो मे बंट गया है. रोजाना राजद कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. बता दें मसौढ़ी विधानसभा सीट पर राजद का कब्जा है. लेकिन इस बार चुनाव से पहले ही राजद कार्यकर्ता अपने ही विधायक के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं में आक्रोश
मसौढ़ी विधानसभा सीट पर अभी वर्तमान में राजद से विधायक रेखा देवी हैं. जिसके खिलाफ राजद के ही कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और लगातार विधायक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. मसौढ़ी में राजद कार्यकर्ताओं का इन दिनों दो गुट बना हुआ है. एक गुट पक्ष में और दूसरा गुट विरोध में है. विरोधी गुट लगातार विरोध करते हुए रेखा हटाओ मसौढ़ी बचाओ का नारा देकर विरोध जता रहे हैं.
टिकट नहीं देने की मांग
बता दें इस बार भी रेखा देवी मसौढ़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी कर रही हैं. इसलिए विपक्षी राजद कार्यकर्ता विधायक रेखा देवी को इस बार टिकट नहीं देने की मांग कर रहे हैं. मसौढ़ी से सैकड़ों राजद कार्यकर्ता ने पार्टी कार्यालय में जाकर आवेदन देते हुए मसौढ़ी विधानसभा से इस बार टिकट नहीं देने की मांग की है.
कई योजनाओं में लूट
मांग पूरी नहीं होने पर सभी कार्यकर्ताओं ने विरोध में वोट देने की भी चेतावनी दी है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं की माने तो विधायक रेखा देवी कार्यकर्ताओं को कभी मान-सम्मान नहीं देती हैं. क्षेत्र में ना के बराबर घूमती हैं. हमेशा पटना में रहती हैं. वहीं विकास के नाम पर कई योजनाओं में लूट मचा रखी है. विकास अभी अधूरा है.
विरोध मे करेंगे वोट
मसौढ़ी में राजद कार्यकर्ताओं की नाराजगी आने वाले चुनाव में राजद के लिए टेंशन बढ़ा सकती है. जिस तरह से विरोधी गुट की भीड़ बढ़ती जा रही है, उस आधार पर इस बार राजद को सीट निकालना मुश्किल हो सकता है.
विधायक रेखा देवी को इस बार चुनाव में टिकट नहीं देने को लेकर रोजाना मसौढ़ी में बैठक और विरोध चल रहा है. पार्टी कार्यालय को इस बात की जानकारी आवेदन के साथ देते हुए लोगों ने अपनी मांग रख कर चेतावनी दी है कि अगर रेखा देवी को टिकट मिल जायेगा, तो मसौढ़ी में राजद गुट के कार्यकर्ता सभी विरोध मे वोट करेंगे.