पटना: बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जन परिवार पार्टी ने सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा का विरोध (Bharatiya Jan Parivar Party against Samadhan Yatra) किया. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार में समाधान यात्रा कर रहे हैं. इसके तहत लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है. वहीं कई विरोधी पार्टियां इसका विरोध भी कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के खिलाफ पटना के आयकर गोलंबर पर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः Khagaria Samadhan Yatra: नीतीश का इशारों में चिराग पर तंज- 'रामविलास के घर तक सड़क तो बनवा ही दिया'
सामाधान यात्रा का विरोधः अति पिछड़ा समाज के लोगों ने भारतीय जन परिवार पार्टी के बैनर तले आयकर गोलंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. पिछड़ा समाज के लोगों ने सिर पर काली पट्टी बांधकर समाधान यात्रा का विरोध किया. भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि 17 साल से मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा के वोट से सत्ता पर काबिज हैं, लेकिन आज तक इन्होंने अतिपिछड़ा समाज को सत्ता में समुचित हिस्सेदारी नहीं दी.
सरकार गरीबी का समाधान करने में विफल: भारतीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने बताया कि जब समाज में गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, तो हमें समझ में नहीं आता है कि नीतीश जी किस मुद्दे पर समाधान यात्रा निकाल रहे है. जो सरकार अशिक्षा और गरीबी का समाधान करने में विफल है, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. अतिपिछड़ा समाज की स्थिति दिन प्रति दिन बदतर होते जा रही है. हर साल जहरीली शराब से सैकड़ों लोग इस समाज के मारे जा रहे है लेकिन सरकार की तरफ से कोई मुआवजा नहीं मिल पा रहा है.
"17 साल से मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा के वोट से सत्ता पर काबिज हैं, लेकिन आज तक इन्होंने अतिपिछड़ा समाज को सत्ता में समुचित हिस्सेदारी नहीं दी. जब समाज में गरीबी ,अशिक्षा और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, तो हमें समझ में नहीं आता है कि नीतीश जी किस मुद्दे पर समाधान यात्रा निकाल रहे है" -पृथ्वी कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जन परिवार पार्टी