ETV Bharat / state

पटना: नंदकिशोर यादव के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी, कहा- 'विकास नहीं तो वोट नहीं' - Bihar vidhansabha news

पटना साहिब के सलामी थाना अंतर्गत शरीफगंज मोहल्ले के लोगों ने इलाके के जनसमस्याओं को लेकर नारेबाजी की. लोगों ने बताया कि इस बार उसी नेता को वोट दिया जाएगा, जो पहले इलाके का विकास करेगा.

Patna
Patna
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 4:08 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दहलीज पर खड़ा है. एक ओर जहां जनप्रतिनिधि मतदाताओं को अपनी और करने के लिए अपने विकास कार्यों और योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं. वहीं, मतदाता भी नेताओं को पिछले चुनाव में किए गए उनके वादे को याद दिला रहे हैं.

इसी क्रम में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के मालसलामी स्थित शरीफगंज के लोगों ने 'विकास नहीं तो वोट नहीं' का नारा लगाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके इलाके में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इसलिए इलाके के लोगों ने आपस में मिल बैठकर निर्णय लिया है कि वोट उसी जनप्रतिनिधि को दिया जाएगा जो इलाके का विकास करेगा.

नंदकिशोर यादव हैं विधायक

स्थानीय विजेंद्र राय ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र से बीते 15 सालों से नंदकिशोर यादव जीतते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शरीफगंज इलाके में जल निकासी, सड़क, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य की दयनीय स्थिति है. उन्होंने विधायक पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया.

'नहीं पहुंची सात निश्चय योजना की किरण'

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिहार में मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय का जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. लेकिन उनके इलाके में इस योजना के अंतर्गत एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है. मौके पर लोग घंटों विधायक और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दहलीज पर खड़ा है. एक ओर जहां जनप्रतिनिधि मतदाताओं को अपनी और करने के लिए अपने विकास कार्यों और योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं. वहीं, मतदाता भी नेताओं को पिछले चुनाव में किए गए उनके वादे को याद दिला रहे हैं.

इसी क्रम में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के मालसलामी स्थित शरीफगंज के लोगों ने 'विकास नहीं तो वोट नहीं' का नारा लगाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके इलाके में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इसलिए इलाके के लोगों ने आपस में मिल बैठकर निर्णय लिया है कि वोट उसी जनप्रतिनिधि को दिया जाएगा जो इलाके का विकास करेगा.

नंदकिशोर यादव हैं विधायक

स्थानीय विजेंद्र राय ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र से बीते 15 सालों से नंदकिशोर यादव जीतते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शरीफगंज इलाके में जल निकासी, सड़क, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य की दयनीय स्थिति है. उन्होंने विधायक पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया.

'नहीं पहुंची सात निश्चय योजना की किरण'

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिहार में मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय का जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. लेकिन उनके इलाके में इस योजना के अंतर्गत एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है. मौके पर लोग घंटों विधायक और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.