पटना: राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के अगमकुआं शीतला मन्दिर के समीप बीते मंगलवार की रात अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज उनमें से एक युवक चन्दन का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा. परिजन अंतिम संस्कार करने शव को खाजेकलां घाट ले जा रहे थे. लेकिन अशोक राजपथ स्थित पश्चिम दरवाजा मोड़ के पास परिजन शव को रखकर प्रदर्शन करने (Protest against Double Murder In Patna) लगे. आक्रोशित लोग सड़क पर आगजनी कर हंगामा मचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पटना में डबल मर्डर, स्कूटी सवार दो युवकों की गोली मारकर कर हत्या
मंत्री से मिलने की मांग पर अड़े परिजन: अशोक राजपथ पर हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वे नहीं माने. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार की तरफ से कोई मंत्री मिलने नहीं आता, तब तक शव सड़क से नहीं उठेगा. बता दें कि इसस पहले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई भी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचा है.
"सरकार से कोई मिलने पहुंचा. अमीर लोगों के मरने पर मिलने जाएंगे. गरीब लोग का बेटा मरा है तो नहीं आएंगे. सरकार के मंत्री को यहां आना पड़ेगा, तभी यहां से शव उठेगा" - भारती देवी, मृतक की परिजन
बदमाशों ने गोली मारकर की थी हत्या: बीती रात बाईपास थाना क्षेत्र में बदमाशों ने स्कूटी पर सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को बड़ी पहाड़ी स्थित लोहा फैक्ट्री के पास अंजाम दिया गया था. पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान गुलजारबाग के दादर मंडी के रहने वाले 25 साल के जमीन कारोबारी सौरभ कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है. जबकि दूसरे की पहचान मोटर पार्टस विक्रेता चंदन कुमार के रुप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया था. जिसे अब परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.