पटना: राजधानी पटना से सटे पुनपुन में इन दिनों मुखिया और पंचायत समिति समेत सभी जनप्रतिनिधियों का लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. दरअसल लगातार हो रही बैठकों में कई पदाधिकारी गायब रह रहे हैं जिसके खिलाफ लगातार जनप्रतिनिधियों का गुस्सा चरम पर हैं. इसे लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए वरीय पदाधिकारी से मुअतल करने की मांग की जा रही है. पुनपुन अंचलाधिकारी और सीडीपीओ पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सभी जनप्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय पर घंटों विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. इस बार भी बैठक में दोनों पदाधिकारी गायब रहे और लगातार पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में उनकी अनुपस्थिति देखने को मिलती है.
पढ़ें-Patna News: पुनपुन में पंचायत प्रतिनिधियों का हंगामा, बैठक में पदाधिकारी के नहीं आने से दिखे नाराज
जनप्रतिनिधियों के अंदर गुस्सा: पुनपुन प्रखंड में पंचायत समितियों और मुखिया की बैठक में लगातार पदाधिकारियों के गायब रहने से सभी जनप्रतिनिधियों के अंदर गुस्सा चरम पर है. प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी ने बताया कि जब कभी भी जनप्रतिनिधियों की बैठक होती है, तो कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं. ऐसे में लगातार अंचलाधिकारी और सीडीपीओ बैठक से गायब रहते हैं. जनता के सवाल और समस्याओं पर हम आखिर किस से सवाल करेंगे, निराकरण कैसे होगा, अंचलाधिकारी लगातार के बैठक में नहीं शामिल होने से काफी समस्याएं होती है.
"जब कभी भी जनप्रतिनिधियों की बैठक होती है, तो कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं. ऐसे में लगातार अंचलाधिकारी और सीडीपीओ बैठक से गायब रहते हैं. जनता के सवाल और समस्याओं पर हम आखिर किस से सवाल करेंगे, निराकरण कैसे होगा, अंचलाधिकारी लगातार के बैठक में नहीं शामिल होने से काफी समस्याएं होती है."-गुड़िया देवी, प्रखंड प्रमुख पुनपुन
प्रखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन: वहीं आरोप लगाते हुए कहा गया कि कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. ऐसे में उन पर कई सवाल उठ रहे हैं और बैठक से वह लगातार गायब रही हैं. जिसे लेकर बैठक को एक बार फिर से स्थगित करते हुए इन दोनों पदाधिकारियों को निलबंन करने का प्रस्ताव लेते हुए हम सभी कारवाई की मांग कर रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय पर सभी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पोठही पंचायत के पंचायत समिति रामानुज प्रसाद ने कहा कि अंचलाधिकारी और सीडीपीओ की मनमानी के कारण आम जनता त्रस्त है. जनता का काम नहीं हो रहा है और उनके सवाल पर हम सभी जनप्रतिनिधि सवाल करते हैं. वह बैठक से नदारद रहते हैं ऐसे में मुख्यमंत्री से हम सभी लोग गुहार लगाते हैं कि ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को प्रखंड से हटाया जाए.
"अंचलाधिकारी और सीडीपीओ की मनमानी के कारण आम जनता त्रस्त है. जनता का काम नहीं हो रहा है और उनके सवाल पर हम सभी जनप्रतिनिधि सवाल करते हैं. वह बैठक से नदारद रहते हैं ऐसे में मुख्यमंत्री से हम सभी लोग गुहार लगाते हैं कि ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को प्रखंड से हटाया जाए."- रामानुज प्रसाद, पोठही, पंचायत समिति