पटनाः भारत चीन में चार दशक बाद खूनी संघर्ष अब जारी हो गया है. दोनों देशों के बीच हुए हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों की शहादत पर बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया है. सेना ने लद्दाख में शहीद हुए जावानों का बदला लेने के लिए चीन को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की है.
पटनासिटी में बजरंग सेना का प्रदर्शन
बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने पटनासिटी स्तिथ पश्चिम दरवाजा मोड़ पर चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला दहन किया. साथ ही चीन निर्मित समानों का इस्तेमाल न करने का संकल्प लिया. सेना ने भारत सरकार से चीन के साथ व्यापारिक और व्यवहारिक संबन्धों को खत्म करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः गांव में रहने की टूटी उम्मीद, मजबूरी में काम के लिए फिर बाहर जा रहें मजदूर
देश के लोगों में आक्रोश व्याप्त
बता दें कि चीन के कायराना हरकतों से आज पूरे भारत में आक्रोश व्याप्त है. हर जगह प्रदर्शन और पुतला दहन का सिलसिला जारी है. बार्डर पर 20 जवानों के शहीद होने की सूचना मिलते ही देश में भूचाल आ गया है. सभी भारतीय चीन से अपने वीर जवान सैनिकों का बदला लेने चाहते हैं. लोगों का कहना है कि जिमपिंग को मुंहतोड़ जवाब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे.
![जिनपिंग का पुतला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-jimping-ka-putla-dahan-patnacity-visyulbaait-bh10039_17062020110056_1706f_00444_66.jpg)
वहीं, देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि चीनी सैनिकों को इसका खमियाजा भुगतना होगा. भारत ने जवाब देने के लिए अपने जवानों को पूरी तरह तैयार कर लिया है.