पटना: बिहार को 60 आईएएस अधिकारी मिलने जा रहे हैं पदोन्नति को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट होने के बाद से बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भी सरकार ने आईएस में पदोन्नति देने का फैसला लिया है. यह पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर अधिकारियों को पदोन्नति दी जा रही है, साल 2020 के लिए 27 साल 2021 के लिए 24 और साल 2022 के लिए 9 अफसर को इस में पदोन्नति मिली है. बता दें कि 2018 और 2019 को जोड़कर कल 26 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नति मिली थी.
प्रमोशन के फैसले पर लगी मुहर: शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग की पटना में आयोजित बैठक में प्रमोशन को लेकर फैसले पर मुहर लग गई है. निर्णय के तहत 3 साल के बैकलॉग को लिया गया है. जनवरी महीने तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. दिसंबर महीने में बोर्ड की बैठक होगी जिसमें प्रोसिडिंग तैयार की जाएगी. इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग नाम की औपचारिक तौर पर सूची जारी करेगा. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सूची जारी किए जाने के बाद राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विधिवत रूप से अधिकारियों को पद स्थापित किया जाएगा.
सीएम को दिया धन्यवाद : अधिकारियों की पहली पद स्थापना विशेष सचिव के रूप में होगी. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष शशांक शेखर और तमाम पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर धन्यवाद किया. अधिकारियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि जल्द से जल्द आप लोगों का प्रमोशन हो जाए आप लोग हमसे मिलने आए मुझे बेहद प्रसन्नता हुई.