ETV Bharat / state

Bihar Politics: शराबबंदी पर जीतन राम के बयान के बाद उत्पाद मंत्री ने बताये शराबबंदी के फायदे - शराबबंदी पर जीतन राम मांझी

बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. गया के वजीरगंज में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जो पार्टी दारू, बालू, ताड़ी से प्रतिबंध हटाएगी, उसी को वोट देना है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के शराब बंदी वाले बयान को लेकर सियासत शुरू हो गयी है. जदयू के मंत्री जीतन राम मांझी पर निशाना साध रहे हैं.

मंत्री सुनील कुमार
मंत्री सुनील कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 4:04 PM IST

सुनील कुमार, मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. मंगलवार को गया के वजीरगंज गांव उन्होंने उन्होंने लोगों से कहा कि जो ताड़ी और दारू से बैन हटाएगा उसी को वोट देना. जीतन राम मांझी के शराब वाले बयान पर बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार ने शराबबंदी कानून का समर्थन किया है.

इसे भी पढ़ेंः 'आपकी बातों पर बिहार की गरीब जनता को नहीं भरोसा..' श्रवण कुमार का Jitan Ram Manjhi पर हमला

"हम लोगों ने शराबबंदी को लेकर सीएनएलयू से जो सर्वे करवाया था उसमें मेजॉरिटी 85% से ऊपर लोगों ने शराबबंदी का समर्थन किया था. 95% महिलाओं ने शराबबंदी कानून का समर्थन किया था. रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि महिलाओं और गरीब परिवार के लोगों के रहन-सहन में सुधार आया है. उनकी आय बढ़ी है."- सुनील कुमार, मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री

मांझी भी थे शराबबंदी के पक्ष मेंः मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री ने कहा अब तक 132 लोगों को जहरीली शराब से मौत मामले में आश्रितों को मुआवजा दी जा चुकी है शेष बचे लोगों को भी जल्द मुआवजा दी जाएगी. मद्य निषेध एवं उत्पाद निबंध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर 2016 में सभी लोगों ने पक्ष में वोट किया था उसमें मांझी भी शामिल थे. मंत्री ने कहा कि पर्व त्योहार के मौके पर पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था में शराबबंदी के कारण मदद मिली है.

क्या कहा था मांझी ने : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को बिहार के गया जिले के वजीरगंज गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने पतेड़ मंगरावा गांव के महादलित टोले के लोगों की समस्या सुनीं. लोगों ने मांझी को बताया कि पिछले दिनों दारू के नाम पर पुलिस और आबकारी विभाग के लोगों ने उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा था. यह सुनकर मांझी भड़क गए और उन्होंने लोगों से कहा कि जो ताड़ी और दारू से बैन हटाएगा उसी को वोट देना.


सुनील कुमार, मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. मंगलवार को गया के वजीरगंज गांव उन्होंने उन्होंने लोगों से कहा कि जो ताड़ी और दारू से बैन हटाएगा उसी को वोट देना. जीतन राम मांझी के शराब वाले बयान पर बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार ने शराबबंदी कानून का समर्थन किया है.

इसे भी पढ़ेंः 'आपकी बातों पर बिहार की गरीब जनता को नहीं भरोसा..' श्रवण कुमार का Jitan Ram Manjhi पर हमला

"हम लोगों ने शराबबंदी को लेकर सीएनएलयू से जो सर्वे करवाया था उसमें मेजॉरिटी 85% से ऊपर लोगों ने शराबबंदी का समर्थन किया था. 95% महिलाओं ने शराबबंदी कानून का समर्थन किया था. रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि महिलाओं और गरीब परिवार के लोगों के रहन-सहन में सुधार आया है. उनकी आय बढ़ी है."- सुनील कुमार, मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री

मांझी भी थे शराबबंदी के पक्ष मेंः मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री ने कहा अब तक 132 लोगों को जहरीली शराब से मौत मामले में आश्रितों को मुआवजा दी जा चुकी है शेष बचे लोगों को भी जल्द मुआवजा दी जाएगी. मद्य निषेध एवं उत्पाद निबंध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर 2016 में सभी लोगों ने पक्ष में वोट किया था उसमें मांझी भी शामिल थे. मंत्री ने कहा कि पर्व त्योहार के मौके पर पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था में शराबबंदी के कारण मदद मिली है.

क्या कहा था मांझी ने : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को बिहार के गया जिले के वजीरगंज गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने पतेड़ मंगरावा गांव के महादलित टोले के लोगों की समस्या सुनीं. लोगों ने मांझी को बताया कि पिछले दिनों दारू के नाम पर पुलिस और आबकारी विभाग के लोगों ने उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा था. यह सुनकर मांझी भड़क गए और उन्होंने लोगों से कहा कि जो ताड़ी और दारू से बैन हटाएगा उसी को वोट देना.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.