पटना: पारस गुट की ओर से पटना स्थित लोजपा कार्यालय ( LJP Office, Patna ) में रामविलास पासवान ( Ram Vilas Paswan ) की जयंती मनाई गई. लोजपा संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस ( Pashupati Kumar Paras ) ने रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जयंती को लेकर लोजपा कार्यालय में विशेष तैयारियां की गई थी.
इसे भी पढ़ें:रामविलास की जयंती पर चिराग ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ बना रहेगा
कई जिलों से आए थे कार्यकर्ता
मोतिहारी से आये कार्यकर्ता मदन पासवान का कहना है कि पारस जी ने संगठन को बनाया है. काफी मेहनत की है. हमलोग पारस जी के साथ है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान कुछ भी करें, लेकिन कार्यकर्ता पारस जी के साथ है. वहीं बेगूसराय से आये ललन प्रसाद का कहना है कि हम लोग पारस जी के साथ है और सैकड़ों की संख्या में यहां आए हैं.
इसे भी पढ़ें:Live Update: LJP में शक्ति प्रदर्शन का दिन, चिराग ने कहा-'पापा से संघर्ष के लिए आर्शीवाद मांगा'
पंडाल में लगी कुर्सियां दिखी खाली
भले ही लोजपा नेता या कार्यकर्ता कुछ भी दावा करें. लेकिन जिस तरह की तैयारी की गई थी और संभावना जताई गई थी कि दस हजार से ज्यादा कार्यकर्ता लोजपा कार्यालय में हो रहे कार्यक्रम में शरीक होंगे. उसके अनुसार कार्यकर्ता नजर नहीं आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:पासवान की विरासत का असली हकदार कौन? चिराग करेंगे आशीर्वाद यात्रा तो पशुपति भी ठोक रहे ताल
पार्टी कार्यालय में भोज का आयोजन
रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर पार्टी कार्यलय में पारस गुट की ओर से भोज का भी आयोजन किया गया है. लेकिन पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पंडाल में लगी अधिकांश कुर्सियां खाली दिखी.
इसे भी पढ़ें:'मौसम वैज्ञानिक' की तरह राजनीतिक माहौल को भांप लेते थे पासवान
चिराग निकाल रहे आशीर्वाद यात्रा
उधर रामविलास पासवान के बेटे और जमुई से सांसद चिराग पासवान अपने पिता की जयंती के मौके पर हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. दोनों गुट की ओर से कहीं न कहीं शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की जा रही है.