पटना: बिहार की सत्ता में पिछले 16 साल से जेडीयू की सरकार (JDU Government) है. वहीं, 24 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में सरकार के कार्यकाल का 15 साल पूरा हो रहा है. जेडीयू की ओर से इसे बेमिसाल बनाने की तैयारी हो रही है. नाम भी कार्यक्रम का दिया गया है '15 साल बेमिसाल'. पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में पोस्टरों को भी बदल दिया गया है. जेडीयू के पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर है, समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल स्लोगन हैं.
ये भी पढ़ें: '15 साल बेमिसाल': जश्न नहीं मनाएंगे, लेकिन नीतीश सरकार की उपलब्धियां जरूर बताएंगे- श्रवण कुमार
पटना मुख्यालय में जेडीयू की ओर से बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) और पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे, तो वहीं जिला स्तर पर भी कार्यक्रम होगा. जिसमें पार्टी के सभी जिला प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
24 नवंबर को होने वाले 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर पार्टी नेताओं में काफी उत्साह है. जेडीयू के बेगूसराय जिला अध्यक्ष रुदल राय का कहना है कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 साल में जातीय उन्माद को समाप्त किया है. हर क्षेत्र के और हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है और 24 नवंबर को हम लोग उसकी चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें: सत्ता में 16 साल: बदले-बदले नजर आए 'सरकार', पिछले एक बरस में टूट गया सुशासन बाबू का 'तिलिस्म'
वहीं, जेडीयू नेता रामनरेश सिंह का कहना है कि 24 नवंबर का दिन हम लोगों के लिए गौरवशाली दिन है, क्योंकि एक समय बिहार की हर जगह बदनामी हो रही थी लेकिन नीतीश कुमार ने अपने काम की बदौलत विकास को पूरे देश में चर्चा में ला दिया है. हम लोग उसी विकास की चर्चा करेंगे.
24 नवंबर के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पटना पार्टी कार्यालय का पोस्टर बदल गया है. मंत्रियों और पार्टी नेताओं को कार्यक्रम के बारे में सूचना दी गई है और जिले में भी कार्यक्रम हो, उसकी भी तैयारी हो रही है. पार्टी की ओर से पूरे कार्यक्रम को यादगार बनाने की कोशिश हो रही है.