पटनाः बिहार में विपक्षी एकता की बैठक (Opposition Unity Meeting) के बाद तरह-तरह की बयानबाजी हो रही है. एक ओर अरविंद केजरीवाल की नाराजगी चर्चा का विषय बना है, वहीं दूसरी ओर BJP लगातार महागठबंधन के नेता पर निशाना साध रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की नाराजगी पर प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि कोई नाराज नहीं हैं. सभी लोग अगली बैठक में आने वाले हैं. भाजपा वाले घबरा गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Bhagalpur Bomb Blast: 'बिहार को आतंकवाद का गढ़ बना रहे नीतीश, भागलपुर ब्लास्ट की NIA से हो जांच'- विजय सिन्हा
BJP वाले घबरा गए हैंः प्रोफेसर ने कहा कि जो अध्यादेश का मामला है, उस मामले में अरविंद केजरीवाल का सवाल था, महागठबंधन इसपर विचार करेगी. अध्यादेश समाज, दिल्ली के आवाम और देशहित में है. विपक्ष की बैठक में अरविंद केजरीवाल आएंगे, इसपर उन्होंने कहा कि सारे लोग आएंगे, आपलोग देखते रहिए. BJP वाले घबरा गए हैं, उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई है. कर्नाटक हाथ से चला गया है. अब देश भी जाएगा. "
"अरविंद केजरीवाल नाराज नहीं हैं. महागठबंधन अध्यादेश पर विचार कर रही है. अगली बैठक में केजरीवाल ही नहीं सभी लोग आएंगे. BJP वाले घबरा गए हैं. उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई है. BJP के हाथ से कर्नाटक गया है, अब देश जाएगा." -प्रोफेसर चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार
लालू यादव पर बयान देना उचित नहींः इधर, विजय सिन्हा के लालू यादव के बयान को लेकर पलटवार किया. प्रोफेसर ने कहा कि विजय सिन्हा क्या बोलते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता है. विजय सिन्हा की ऊंचाई नहीं है लालू प्रसाद यादव जी की बात करने की. जो शुद्ध रूप से रानीतिक का कटोरा लेकर चल रहे हैं. वे लालू यादव ऐसे महारथि, सामाजिक योद्धा पर बयान दे रहे हैं, यह उचित नहीं है. बता दें कि विजय सिन्हा ने कहा था कि लालू यादव भूल गए हैं कि BJP ने पिंजरे में बंद किया था. इसी को लेकर सियासत तेज हो गई है.