ETV Bharat / state

बाधाओं से हैं परेशान तो इस होलिका करिए इनका समाधान

घर या कारोबार में यदि बनते हुए काम भी बिगड़ जा रहे हैं तो होलिका दहन के पहले भगवान का ध्यान करते हुए अपने पूरे घर में काली उड़द, काली सरसों व सुपारी फैला दें.

holika
holika
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 1:52 PM IST

पटनाः रंगों-उमंगों के त्योहार होली की विधिवत शुरुआत होलिका दहन के साथ होती है. अत्याचारी हिरण्यकशिपु से भक्त प्रह्लाद की रक्षा करने वाले भगवान नरसिंह का स्मरण कराने वाला यह पावन अवसर भक्ति की शक्ति का प्रतीक पर्व भी है. होलिका दहन जीवन में अनेकानेक बाधाओं से छुटकारा पाने का भी अचूक अवसर है. आप या आपके परिवार के लोग व्यक्तिगत, आपसी, सामाजिक, आर्थिक आदि किन्हीं भी कारणों से परेशान हैं तो वास्तु संबंधी बहुत ही आसान व घरेलू उपायों से इनसे मुक्ति पाकर खुशहाल व तरक्की से भरे जीवन की शुरुआत की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः Holi Horoscope: सदियों बाद बना है ये दुर्लभ संयोग, राशि के हिसाब से ऐसे खेलें होली

क्या आपने यह सोचा है कि, होलिका का दहन प्रायः तिराहों व चौराहों पर ही क्यों होता है? यह वह स्थान होते हैं जहां 90 प्रतिशत से अधिक दुर्घटनाएं होती हैं. दुर्घटना कारित मृत्यु के सर्वाधिक मामले इन तिराहों या चौराहों पर ही होते हैं. होलिका दहन के अवसर पर घरों से दी जाने वाली किसी न किसी सामग्री की आहुति असामयिक मृत्यु वाली अतृप्त आत्माओं की तृप्ति के लिए भोजन स्वरूप है. क्या पता, आप पर भी किसी अतृप्त आत्मा का साया हो. जिसके चलते आप या आपके अपने परेशानी में हों. तो इस होलिकादहन खुद को तैयार कर लीजिए परेशानियों से छुटकारा पाने को.

यह भी पढ़ें: कोरोना के असर से फीका पड़ा होली का बाजार, कम है गुलाल और पिचकारी की मांग

सभी प्रकार की समस्याओं से मिलेगी मुक्ति
शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हर प्रकार की समस्या से मुक्ति के उपाय बहुत ही आसान हैं. घर या कारोबार में यदि बनते हुए काम भी बिगड़ जा रहे हैं तो होलिका दहन के पहले भगवान का ध्यान करते हुए अपने पूरे घर में काली उड़द, काली सरसों व सुपारी फैला दें.

यह भी पढ़ें: आखिर इस गांव के लोग क्यों नहीं मनाते हैं होली, पुआ-पकवान पर भी है पाबंदी

होलिका दहन के दिन इन्हें कपड़े के सहारे एकत्र कर लें और होलिका की एक परिक्रमा कर उसमें अर्पित कर दें. दाम्पत्य जीवन में परेशानी हो तो किचन में काली उड़द के जरिये यही उपाय आजमाएं. किसी तंत्र-मंत्र की बाधा, शारीरिक व्याधि या व्यापार में लगातार घाटा होने पर भी होलिकादहन उपाय का अचूक अवसर है.

करना बस इतना है...
करना बस इतना ही है कि, होलिकादहन के एक दिन अपने इष्टदेव का स्मरण कर एक जोड़ी सुपारी मुख्य द्वार के चौखट पर रख दें. होलिका दहन के अवसर पर इस सुपारी को श्रद्धा से उठाएं और होलिका की एक परिक्रमा कर इसे उसमें अर्पित करें. विवाहित हों तो यह कार्य पति-पत्नी दोनों के द्वारा ही किया जाना उत्तम और फलदायी रहेगा.

यह भी पढ़ें: कैमूरः होली के बाजार पर दिख रहा कोरोना का असर, सुस्त पड़ा कारोबार

इन उपायों को करने वालों को चाहिए कि होली के दिन प्रातः काल होलिका दहन की राख ले आएं और सर्वप्रथम उससे घर के चौखट पर और तदुपरांत अपने व परिवार के सदस्यों के माथे पर लगाएं. वास्तव में होलिकादहन बुरे वक्त को भुलाकर सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ने का अवसर है और इन वास्तु सम्मत उपायों से आप स्वर्णिम भविष्य की ओर आसानी से अग्रसर हो सकते हैं.

पंडित सचिन्द्रनाथ
ज्योतिषशास्त्री, गोरखपुर

पटनाः रंगों-उमंगों के त्योहार होली की विधिवत शुरुआत होलिका दहन के साथ होती है. अत्याचारी हिरण्यकशिपु से भक्त प्रह्लाद की रक्षा करने वाले भगवान नरसिंह का स्मरण कराने वाला यह पावन अवसर भक्ति की शक्ति का प्रतीक पर्व भी है. होलिका दहन जीवन में अनेकानेक बाधाओं से छुटकारा पाने का भी अचूक अवसर है. आप या आपके परिवार के लोग व्यक्तिगत, आपसी, सामाजिक, आर्थिक आदि किन्हीं भी कारणों से परेशान हैं तो वास्तु संबंधी बहुत ही आसान व घरेलू उपायों से इनसे मुक्ति पाकर खुशहाल व तरक्की से भरे जीवन की शुरुआत की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः Holi Horoscope: सदियों बाद बना है ये दुर्लभ संयोग, राशि के हिसाब से ऐसे खेलें होली

क्या आपने यह सोचा है कि, होलिका का दहन प्रायः तिराहों व चौराहों पर ही क्यों होता है? यह वह स्थान होते हैं जहां 90 प्रतिशत से अधिक दुर्घटनाएं होती हैं. दुर्घटना कारित मृत्यु के सर्वाधिक मामले इन तिराहों या चौराहों पर ही होते हैं. होलिका दहन के अवसर पर घरों से दी जाने वाली किसी न किसी सामग्री की आहुति असामयिक मृत्यु वाली अतृप्त आत्माओं की तृप्ति के लिए भोजन स्वरूप है. क्या पता, आप पर भी किसी अतृप्त आत्मा का साया हो. जिसके चलते आप या आपके अपने परेशानी में हों. तो इस होलिकादहन खुद को तैयार कर लीजिए परेशानियों से छुटकारा पाने को.

यह भी पढ़ें: कोरोना के असर से फीका पड़ा होली का बाजार, कम है गुलाल और पिचकारी की मांग

सभी प्रकार की समस्याओं से मिलेगी मुक्ति
शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हर प्रकार की समस्या से मुक्ति के उपाय बहुत ही आसान हैं. घर या कारोबार में यदि बनते हुए काम भी बिगड़ जा रहे हैं तो होलिका दहन के पहले भगवान का ध्यान करते हुए अपने पूरे घर में काली उड़द, काली सरसों व सुपारी फैला दें.

यह भी पढ़ें: आखिर इस गांव के लोग क्यों नहीं मनाते हैं होली, पुआ-पकवान पर भी है पाबंदी

होलिका दहन के दिन इन्हें कपड़े के सहारे एकत्र कर लें और होलिका की एक परिक्रमा कर उसमें अर्पित कर दें. दाम्पत्य जीवन में परेशानी हो तो किचन में काली उड़द के जरिये यही उपाय आजमाएं. किसी तंत्र-मंत्र की बाधा, शारीरिक व्याधि या व्यापार में लगातार घाटा होने पर भी होलिकादहन उपाय का अचूक अवसर है.

करना बस इतना है...
करना बस इतना ही है कि, होलिकादहन के एक दिन अपने इष्टदेव का स्मरण कर एक जोड़ी सुपारी मुख्य द्वार के चौखट पर रख दें. होलिका दहन के अवसर पर इस सुपारी को श्रद्धा से उठाएं और होलिका की एक परिक्रमा कर इसे उसमें अर्पित करें. विवाहित हों तो यह कार्य पति-पत्नी दोनों के द्वारा ही किया जाना उत्तम और फलदायी रहेगा.

यह भी पढ़ें: कैमूरः होली के बाजार पर दिख रहा कोरोना का असर, सुस्त पड़ा कारोबार

इन उपायों को करने वालों को चाहिए कि होली के दिन प्रातः काल होलिका दहन की राख ले आएं और सर्वप्रथम उससे घर के चौखट पर और तदुपरांत अपने व परिवार के सदस्यों के माथे पर लगाएं. वास्तव में होलिकादहन बुरे वक्त को भुलाकर सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ने का अवसर है और इन वास्तु सम्मत उपायों से आप स्वर्णिम भविष्य की ओर आसानी से अग्रसर हो सकते हैं.

पंडित सचिन्द्रनाथ
ज्योतिषशास्त्री, गोरखपुर

Last Updated : Mar 28, 2021, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.