पटनाः प्रदेश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान चल रहा है. शनिवार को पीएमसीएच में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ और अस्पताल के 100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया. गुरुवार के दिन वैक्सीनेशन कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लाभान्वित स्वास्थ्य कर्मियों का नाम दोबारा आ गया था और कई स्वास्थ्य कर्मियों का नाम छूट गया था. इसकी शिकायत राज्य स्वास्थ्य समिति में की गई थी. इसमें अब सुधार हो गया है.
"शनिवार को 100 प्रतिशत टीकाकरण किया गया. कोविन पोर्टल पर एक दिन दिक्कत आई थी. इसमें अब सुधार कर लिया गया है. टीकाकरण में अब किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है."- डॉ. विमल कारक, अधीक्षक, पीएमसीएच
शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विमल कारक ने बताया कि शनिवार को अस्पताल में वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा हुआ और यहां स्वास्थ्य कर्मियों में इसे लेकर उत्साह है. शनिवार को कविन पोर्टल में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई.
ये भी पढ़े: सरकार ने को-विन एप अपडेट की, टीकाकरण में आएगी तेजी
क्या है मामला
गुरुवार को राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में कोविन पोर्टल पर से कई स्वास्थ्य कर्मियों के नाम गायब थे तो वहीं कई कर्मियों के टीकाकरण के बाद दोबारा सूची में नाम था. पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस मिलाकर पटना में लगभग 9,000 स्वास्थ्यकर्मी योगदान करते हैं.
- पीएमसीएच से मिली शिकायत के अनुसार पहले टीकाकरण करा चुके कर्मियों के नाम दोबारा से दिख रहे थे. कोविन ऐप की सूची के अनुसार गुरुवार को पीएमसीएच में 163 एचसीडब्ल्यू का टीकाकरण करना था. लेकिन यहां 97 टीकाकरण ही हो पाया.
- वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काम करने वाले 800 एचसीडब्ल्यू के नाम पोर्टल पर से गायब थे. हालांकि, अस्पताल की ओर से 1,400 एचसीडब्ल्यू की सूची बरकरार थी.
- इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के अनुसार अस्पताल के लगभग 1,400 एचसीडब्ल्यू के नाम पोर्टल पर से गायब थे.
"कोरोना काफी कंट्रोल में है. हमारी उम्मीद थी कि दिसंबर जनवरी आते आते कोरोना कंट्रोल में होगा. हमारे यहां 10 मरीज बचे हैं और यहां किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है. कोरोना वैक्सीन काफी सेफ है."-डॉ अरुण अजय,कोविड-19 प्रभारी, पीएमसीएच
ये भी पढ़े:
4 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
शनिवार की वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पीएमसीएच में कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉ अरुण अजय ने भी कोवैक्सीन का टीका लिया. उन्होंने कोरोना का अपडेट देते हुए बताया कि 4 मरीज को शनिवार के दिन डिस्चार्ज किया गया है. डॉ अरुण अजय ने बताया कि पीएमसीएच समेत पूरे प्रदेश और देश भर में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से नीचे गया है और यह काफी राहत की बात है.
स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सीनेशन में हिस्सा लेने की अपील
डॉक्टर अरुण अजय ने बताया कि यह स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है और अब तक इसके एडवर्स इफेक्ट सामने नहीं आए हैं. राज्य के कई अस्पतालों में अभी भी स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीनेशन में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर अरुण अजय ने स्वास्थ्य कर्मियों से बढ़ चढ़कर वैक्सीन लेने की अपील की.