पटना: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में आज दो मुकाबले खेले गए. पहला मैच दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर के बीच 39-39 से बराबरी पर छूटा. तो वहीं दूसरे मुकाबले में पटना पायरेट्स ने पुणेरी पल्टन (Patna Pirates Vs Puneri Paltan) को 43-26 से हराया. इसी के साथ पटना पाइरेट्स ने अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखा.
ये भी पढ़ें: Pro Kabaddi League: पटना पायरेट्स ने यू मुंबा को 47-36 से हराया
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पटना पायरेट्स ने अब तक 18 मैच खेले हैं, जिसमें 13 जीत और 4 हार के साथ वो टॉप पर है. वहीं पुणेरी पल्टन 16 मैचों में 8 जीत और 8 हार के साथ 11वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: Pro Kabaddi League : पटना पायरेट्स ने गुजरात जाइंट्स को 43-23 से धो डाला
Patna Pirates Full Squad:
रेडर: प्रशांत राय, सेल्वामनी के, मोनू गोयत, सचिन, मोनू, गुमान सिंह, मोहित, राजीवर सिंह चवन, रोहित.
डिफेंडर: संदीप, नीरज कुमार, शुभम शिंदे, सुनील, साजिन सी, सौरव गूलिया, मनीष.
ऑलराउंडर: साहिल मान, मोहम्मदरेजा चियानेह, डेनियल ओधियांबो.
Puneri Paltan Full Squad:
रेडर्स: पवन कुमार, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, विश्वास
डिफेंडर्स: बालासाहेब शाहजी जाधव, हादी ताजिक, संकेत सावंत, विशाल भरद्वाज, बलदेव सिंह, सोमबीर, करमवीर, अबिनेष नादरजन, सौरव कुमार
ऑलराउंडर्स: गोविन्द गुर्जर, विक्टर, सुभाष
PKL में पटना पाइरेट्स का अब तक का सफर:
सीजन 1, 2014 : तीसरा स्थान.
सीजन 2, 2015 : चौथा स्थान.
सीजन 3, 2016 : चैंपियन (फाइनल में यू मुंबा को हराया).
सीजन 4, 2016 : चैंपियन (फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया).
सीजन 5, 2017 : चैंपियन (फाइनल में गुजरात फार्च्यून जायंट्स को हराया)
सीजन 6, 2018 : चौथा स्थान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP