ETV Bharat / state

Patna Pirates vs Telugu Titans Live : तेलुगू टाइटंस पर पटना पाइरेट्स की धमाकेदार जीत, 50-28 से दी मात - प्रो कबड्डी लीग सीजन 10

PKL 2023 : प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में आज डबल धमाल देखने को मिला. पहला मैच पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया. जिसमें पटना पाइरेट्स के धुरंधरों ने धमाकेदार जीत हासिल की.

Patna Pirates vs Telugu Titans Etv Bharat
Patna Pirates vs Telugu Titans Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 10:07 PM IST

पटना: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में पटना पाइरेट्स सीजन 10 का पहला मुकाबला खेला गया. पटना पाइरेट्स की भिड़ंत पवन सहरावत की तेलुगू टाइटंस से हुई. जिसमें पटना पाइरेट्स के खिलाड़ियों ने तेलुगू टाइटंस चारो खाने चित कर दिया. दोनों टीमों को बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के एरेना बाय ट्रांस स्टेडियम में खेला गया.

50-28 से दी मात : तेलुगू टाइटंस ने 28 अंक हासिल किए जबकि पटना पाइरेट्स के खिलाड़ियों ने 50 अंक लाकर मैच पर कब्जा जमाया. मैच के शुरू से ही पटना पाइरेट्स का दबदबा देखने को मिला जो अंत तक जीत में तब्दील हुआ.

पटना पाइरेट्स के पास सचिन-रोहित की जोड़ी : पटना पाइरेट्स के लिए टीम के दिग्गज रेडर सचिन तंवर और मंजीत ने अपना दबदबा दिखाया. जहां एक ओर सचिन तंवर (रेडर) ने 14 प्वांट्स हासिल किए वहीं मंजीत ने 8 अंको को स्कोर बोर्ड पर चढ़ाया. इन दोनों ने पिछले सीजन में भी काफी शानदार खेल दिखाया था. सचिन ने पिछले सीजन के 18 मैच में 179 प्वॉइंट हासिल किए थे. मंजित जैसे खिलाड़ी पटना पाइरेट्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.

शादलू की कमी पटना को खलेगी : हालांकि इस बार पिछले सीजन के डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह टीम का साथ छोड़ चुके है, ईरान के शादलू को को पुणेरी पल्टन ने 2.35 करोड़ में खरीदा है. इसके बावजूद डिफेंस की कमान नीरज के हाथों में होगी. पिछले सीजन में उन्होंने 21 मैच में 29 टैकल प्वॉइंट्स बटोरे थे. इसके अलावा पटना की टीम में युवा डिफेंडप नवीन नीरज का साथ देंगे.

तेलुगू टाइटंस की टीम : पवन सहरावत, हामिद मिर्जाई नादेर, गौरव दहिया, मोहित, अजीत पांडुरंग पवार, रॉबिन चौधरी, शंकर भीमराज गदाई, ओंकार आर. मोरे, परवेश भैंसवाल, रजनीश, मोहित, नितिन, विजय और मिलाद जब्बारी

पटना पाइरेट्स की टीम : नीरज कुमार (कप्तान), राकेश नरवाल, संजय, सचिन तंवर, मनीष, मंजीत, रोहित, साजिन चन्द्रशेखर, कृष्ण, अंकित, दीपक कुमार, झेंग-वेई चेन, डेनियल ओधिआम्बो, महेंद्र चौधरी, संदीप कुमार, त्यागराजन युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत वेंकटरमण नाइक, और अनुज कुमार

मैच नंबर – 08

मैच तारीख – 6 दिसंबर 2023

समय – 8.00 PM

लाइव टेलीकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

स्टेडियम : द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें: Pro Kabbadi League 2023 : ऑटो ड्राइवर का बेटा खेलेगा प्रो कबड्डी लीग, पटना पाइरेट्स ने संदीप को इतने में खरीदा

ये भी पढ़ें: Kabaddi : कबड्डी खेलते-खेलते छात्र की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पटना: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में पटना पाइरेट्स सीजन 10 का पहला मुकाबला खेला गया. पटना पाइरेट्स की भिड़ंत पवन सहरावत की तेलुगू टाइटंस से हुई. जिसमें पटना पाइरेट्स के खिलाड़ियों ने तेलुगू टाइटंस चारो खाने चित कर दिया. दोनों टीमों को बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के एरेना बाय ट्रांस स्टेडियम में खेला गया.

50-28 से दी मात : तेलुगू टाइटंस ने 28 अंक हासिल किए जबकि पटना पाइरेट्स के खिलाड़ियों ने 50 अंक लाकर मैच पर कब्जा जमाया. मैच के शुरू से ही पटना पाइरेट्स का दबदबा देखने को मिला जो अंत तक जीत में तब्दील हुआ.

पटना पाइरेट्स के पास सचिन-रोहित की जोड़ी : पटना पाइरेट्स के लिए टीम के दिग्गज रेडर सचिन तंवर और मंजीत ने अपना दबदबा दिखाया. जहां एक ओर सचिन तंवर (रेडर) ने 14 प्वांट्स हासिल किए वहीं मंजीत ने 8 अंको को स्कोर बोर्ड पर चढ़ाया. इन दोनों ने पिछले सीजन में भी काफी शानदार खेल दिखाया था. सचिन ने पिछले सीजन के 18 मैच में 179 प्वॉइंट हासिल किए थे. मंजित जैसे खिलाड़ी पटना पाइरेट्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.

शादलू की कमी पटना को खलेगी : हालांकि इस बार पिछले सीजन के डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह टीम का साथ छोड़ चुके है, ईरान के शादलू को को पुणेरी पल्टन ने 2.35 करोड़ में खरीदा है. इसके बावजूद डिफेंस की कमान नीरज के हाथों में होगी. पिछले सीजन में उन्होंने 21 मैच में 29 टैकल प्वॉइंट्स बटोरे थे. इसके अलावा पटना की टीम में युवा डिफेंडप नवीन नीरज का साथ देंगे.

तेलुगू टाइटंस की टीम : पवन सहरावत, हामिद मिर्जाई नादेर, गौरव दहिया, मोहित, अजीत पांडुरंग पवार, रॉबिन चौधरी, शंकर भीमराज गदाई, ओंकार आर. मोरे, परवेश भैंसवाल, रजनीश, मोहित, नितिन, विजय और मिलाद जब्बारी

पटना पाइरेट्स की टीम : नीरज कुमार (कप्तान), राकेश नरवाल, संजय, सचिन तंवर, मनीष, मंजीत, रोहित, साजिन चन्द्रशेखर, कृष्ण, अंकित, दीपक कुमार, झेंग-वेई चेन, डेनियल ओधिआम्बो, महेंद्र चौधरी, संदीप कुमार, त्यागराजन युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत वेंकटरमण नाइक, और अनुज कुमार

मैच नंबर – 08

मैच तारीख – 6 दिसंबर 2023

समय – 8.00 PM

लाइव टेलीकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

स्टेडियम : द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें: Pro Kabbadi League 2023 : ऑटो ड्राइवर का बेटा खेलेगा प्रो कबड्डी लीग, पटना पाइरेट्स ने संदीप को इतने में खरीदा

ये भी पढ़ें: Kabaddi : कबड्डी खेलते-खेलते छात्र की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Last Updated : Dec 6, 2023, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.