पटना: प्रो कबड्डी लीग 9 के 76वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स और यू मुंबा के बीच शाम साढ़ें 7 बजे से रोमांचक मैच शुरू हुआ. शुरू में ही यू मुंबा ने पटना पाइरेट्स पर बढ़त बनाकर रखा. पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा के खिलाफ 36 पॉइंट के मुकाबले 23 पॉइंट ही कर पाई. इस तरह 13 पॉइंट से यू मुंबा विजयी रही. बता दें कि दूसरे सीजन की चैंपियन यू-मुम्बा और 3 बार चैंपियन रह चुकी पटना पाइरेट्स के बीच ये मुकाबला होगा. पटना पाइरेट्स ने शुरुआती झटकों के बाद शानदार वापसी की है. टीम ने अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6 पर जीत मिली है, जबकि 4 पर हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दो मुकाबले टाई यानी बराबरी पर छूटे थे. ये पटना पाइरेट्स की 5 वीं हार है.
ये भी पढ़ें-Pro kabaddi league 2022 : पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स और यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को हराया
U Mumba | Point | Patna Pirates |
16 | Raid points | 15 |
---|---|---|
0 | Super raids | 0 |
15 | Tackle points | 7 |
4 | All out points | 0 |
1 | Extra points | 1 |
यू-मुम्बा इस बार भी शानदार फॉर्म में है. यू-मुंबा की टीम ने अभी तक 12 में से 7 मुकाबला जीता है और पॉइंट टेबल पर वो चौथे नंबर पर है. यू मुंबा और पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन में पटना पाइरेट्स की तरफ से सचिन, नीरज कुमार, मनीष, रोहित गूलिया, मोनू, सुनील और मोहम्मदरेजा चिहानेह हो सकते हैं. जबकि यू मुंबा की तरफ से संभावित स्टार्टिंग सेवन में हरेन्द्र कुमार, गुमान सिंह, राहुल सेतपाल, आशीष, शिवांश ठाकुर, रिंक और मोहित नजर आ सकते हैं.
यू-मुम्बा की टीम
- गुमान सिंह
- हरेंद्र कुमार
- किरण मगर
- शिवांश ठाकुर
- आशीष
- मोहित खलेर
- रिंकू
- हेदरली एकरामी
- राहुल सेठपाल
- सत्यवान
- प्रणय विनय राणे
- कमलेश
- शिवम
- जय भगवान
पटना पाइरेट्स की टीम
- विश्वास एस
- अनुज कुमार
- शिवम चौधरी
- मोनू
- मनीष
- चियानेह
- रोहित गुलिया
- नवीन शर्मा
- नीरज कुमार
- त्यागराजन युवराज
- सुनील
- चंद्रशेखर
- सचिन
- अनांद सुरेन्द्र
मैच नंबर – 76
मैच तारीख – 13 नवंबर
समय – 7.30 PM
लाइव टेलीकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क