पटनाः राजधानी पटना के बेऊर जेल प्रशासन ने केन्द्रीय कारा के 9 कैदियों को सुरक्षा के मद्देनजर भागलपुर केन्द्रीय कारा शिफ्ट (Prisoners shifted From Beur Jail to Bhagalpur Jail) किया है. इन सभी को 6 महीने के लिए भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि इनमें से एक कैदी जो फुलवारी शरीफ जेल में पहले से बंद था, उसने दूसरे कैदी की चाकू घोंपकर हत्या करने की कोशिश की थी.
इसे भी पढ़ें- बेऊर जेल में बंदी कर रहे हैं अपने परिजनों से सीधी मुलाकात, कोरोना के चलते 2 साल से बंद थी ये सुविधा
बेऊर जेल से भागलपुर जेल ट्रांसफर किए गए कैदियों में...
- नंदन कुमार उर्फ नंदन सिंह उर्फ नंदन कुमार सिंह, पिता- कृष्णमोहन शर्मा उर्फ कृष्णमोहन सिंह उर्फ कृष्णनंदन सिंह उर्फ टाली
- पप्पू सिंह उर्फ हरिकांत, पिता-नरेश सिंह उर्फ राम नेरश सिंह
- सन्नी यादव उर्फ सन्नी राय उर्फ सन्नी गोप, पिता-नाकट राय उर्फ नाकट गोप (विशेष केन्द्रीय कारा, भागलपुर)
- शिशुपाल कुमार, पिता-स्व० लक्ष्मण राय
- मो. सद्दाम, पिता-शानू मियां, (शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा, भागलपुर)
- मो. मुन्ना, पिता-शानू मियां, (शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा, भागलपुर)
- नितीश कुमार उर्फ बजरंगी उर्फ बेंगा, पिता-संजय सिंह उर्फ संजय पहलवान
- विनायक उर्फ विनायक कुमार सिंह, पिता-अवधेश कुमार सिंह
- नितीश यादव, पिता-देवन यादव, (शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा, भागलपुर), के नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- बेऊर जेल में कैदियों से मिलने के लिए बनाए गए 32 काउंटर, आज 200 से अधिक परिजन कर सकेंगे मुलाकात
बता दें कि इन सभी कैदियों में एक कैदी को छोड़कर सभी राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के रहने वाले हैं. इनलोगों ने आसपास के इलाकों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP