पटना: बिहार के जेल में बंद कैदी परिजनों से करेंगे सीधी मुलाकात (Prisoners In Jail Will Meet Their Families Directly) करेंगे. बिहार में कोरोना संक्रमण के कमते आंकड़े को देखते हुए गृह विभाग के कारा एवं सुधार विभाग के आईजी आईपीएस मनेश कुमार मीणा ने सभी केंद्रीय कारा के अधीक्षक, मंडल कारा और उपकारा और मुक्त कारा को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि बंदियों के परिजनों से सीधे मुलाकात की व्यवस्था फिर से प्रारंभ किया गया है.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले बक्सर जेल अधीक्षक- कारागार में आने और छूटने के बाद भी होगा कैदियों का कोविड टेस्ट
जेल प्रशासन ने सभी जेल अधीक्षकों को कुछ प्रोटोकॉल के तहत फिर से मुलाकात प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. जेल प्रशासन के अनुसार सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि बंदियों के परिजनों के मुलाकात के लिए ऑनलाइन अनुरोध प्राप्त किया जाए और उनके मुलाकत के लिए एक निश्चित समय सीमा की जानकारी से परिजनों को अवगत कराया जाए, ताकि जेल प्रशासन भीड़ से बच सके.
इसके साथ-साथ सभी बंदियों और मुलाकातियों का थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. बंदी और उनसे मुलाकात करने आए व्यक्ति द्वारा मास्क का उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. मुलाकात काउंटर पर सैनिटाइजर की व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा करनी होगी. वहीं मुलाकात कक्ष को नियमित रूप से सैनिटाइज भी किया जाएगा.
जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण और उसकी रोकथाम एवं बचाव संबंधित पूर्व में निर्गत सभी दिशा-निर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन करने का निर्देश सभी जेल अधीक्षकों को दिया गया है. दरअसल करोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण को लेकर लेकर जेल प्रशासन की ओर से कैदियों के परिजनों से सीधी मुलाकात की व्यवस्था बंद कर दिया था.
अब कोरोना संक्रमण कम होने के कारण इसे फिर से चालू करने का निर्देश दिया गया है. जेल प्रशासन के अनुसार कोविड-19 के टीकाकरण के संबंध में राज्य के कारागारों में प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अधिकांश कैदियों को टीकाकरण का पहला और दूसरा डोज दिया जा चुका है. इसके साथ-साथ नियंत्रण टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP