पटना: पटना पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर से सवाल खड़े हुए हैं. इसी कड़ी में पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से शराब मामले में पकड़े गए युवक को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान फरार होने का मामला सामने आया है. कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी परेशान हैं. हालांकि हथकड़ी सरका कर भागने वाले कैदी की खोजबीन पुलिस ने तेज कर दी है.
दिनकर चौराहे पर भागा कैदी
दरअसल बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. बावजूद इसके बिहार में और खास कर राजधानी पटना में खुलेआम अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. पटना पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा आए दिन शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से शराब मामले में गिरफ्तार किए गए एक युवक पुलिस की टीम पटना सिविल कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को चाय की तलब लग गई. उन्होंने पटना के दिनकर चौराहे पर चाय पीने का मन बनाया.
ये भी पढ़ें- 30 फीसदी तक हवाई सेवा महंगी होने पर बोले यात्री-घरेलू बजट पर पड़ा बड़ा असर
इसी दौरान चाय पी रहे पुलिसकर्मियों को झांसा देकर मौजूद कैदी भाग निकला. जब इस मामले की जानकारी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को हुई तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने काफी खोजबीन की.
हांलाकि हथकड़ी सरका कर फरार हुआ कैदी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. बावजूद इसके पुलिस को अभी तक कोई क्लू नहीं मिल पाया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में ये क्या हो रहा है, गया से लेकर मुजफ्फरपुर तक 'भीड़तंत्र की क्रूरता'
पुलिसकर्मियों की लापरवाही से भागा कैदी
फरार हुए कैदी के ऊपर पटना के कदम कुआं थाने में एक और मामला दर्ज किया गया. इस मामले को लेकर पटना सिविल सिटी एसपी विनय तिवारी कहते हैं कि फिलहाल इस मामले में फरार अभियुक्त की खोजबीन तेज कर दी गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यहां सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है, आखिरकार कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कर्मियों को सड़क पर चाय पीने की क्या जरूरत आन पड़ी. कहीं ना कहीं इन पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण मौके पर मौजूद आरोपी भाग निकला. हालांकि सिटी एसपी कहते हैं कि पूरे मामले की जांच करने के बाद अगर इस मामले में किसी पुलिसकर्मी का दोष सिद्ध होता है तो उसके ऊपर भी कार्रवाई करने से पटना पुलिस बाज नहीं आएगी.