पटना: लोजपा सांसद प्रिंस राज मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज लोक जनशक्ति पार्टी के लिए बहुत बड़ा दिन है और हमारे बड़े भाई चिराग पासवान ने आज पार्टी की कमान संभाली है. निश्चित तौर पर पार्टी और ज्यादा संगठित और मजबूत होगी.
'चिराग पासवान ने पार्टी को मजबूत बनाया है'
प्रिंस राज ने कहा कि संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में चिराग पासवान ने पार्टी को काफी मजबूत बनाया है. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश की कमान हमारे हाथ में है. हम बिहार के सभी जिलों में घूम-घूम कर पार्टी को और मजबूत करने का अभियान चला रहे हैं. लोजपा सांसद ने कहा कि हमने चिराग पासवान को भरोसा दिलाया है कि पार्टी को और ज्यादा संगठित और मजबूत करने की कोशिश करेंगे.
'राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान युवा के हाथ में है'
प्रिंस राज ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान युवा के हाथ में है. इसलिए हमारी पार्टी निश्चित तौर पर युवाओं को तरजीह देगी और हमारे देश के प्रधानमंत्री भी चाहते हैं कि युवा के हाथ में कमान हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को हमारी पार्टी की स्थापना दिवस है. उसकी तैयारी हम सभी कर रहे हैं.
प्रिंस राज ने कहा कि हमारी पार्टी युवाओं के प्रतिनिधित्व पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देगी. समय-समय पर हम अपने चाचा पशुपति पारस और बड़े पापा रामविलास पासवान का मार्गदर्शन भी लेते रहेंगे. क्योंकि उन लोगों का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है.