पटना: बिहार में प्राथमिक शिक्षकों (Primary Teacher in Bihar) के 90,762 पदों पर नियोजन (Primary Teacher Niyojan) के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 5 जुलाई से चल रही है. आज शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ा दिन है क्योंकि एक साथ करीब 25000 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग हो रही है. राज्य के 488 प्रखंडों के 4885 पंचायतों में नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग होगी. हालांकि बड़ा सवाल यह है कि इनमें से कई पंचायतों में नियोजन इकाइयों ने अब तक मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है.
ये भी पढ़ें: पटना: प्राथमिक शिक्षक नियोजन, 1755 अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की
ये भी पढ़ें: बिहार में उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के छठे चरण का शेड्यूल तैयार, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया
शिक्षा विभाग ने कई बार यह स्पष्ट किया है कि जो नियोजन इकाई एनआईसी पोर्टल पर मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगी, उस इकाई में किसी भी स्थिति में काउंसलिंग नहीं होगी. इसके पीछे भ्रष्टाचार एक बड़ी वजह है. पंचायत नियोजन इकाइयों में फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षक बहाली का मामला वर्ष 2006 से 2015 के बीच बड़े पैमाने पर उजागर हुआ था. उसकी अब तक जांच चल रही है. इस बार शिक्षा विभाग फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. इसलिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने पर ज्यादा जोर है.
यह स्पष्ट किया गया है कि जब तक नियोजन इकाई शिक्षक अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट एनआईसी पोर्टल पर जारी नहीं करती, तब तक उस नियोजन इकाई में काउंसलिंग नहीं होगी. फिर भी शिक्षा विभाग के इस आदेश का उल्लंघन करते हुए कई नियोजन इकाइयों ने लिस्ट जारी नहीं किया है. उनका नाम भी आज होने वाली काउंसलिंग में शामिल है. इस बीच प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि जिस नियोजन इकाई ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया है, वहां किसी भी हाल में काउंसलिंग नहीं होगी.
अब यह देखना होगा कि आज ऐसी कितनी नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग रद्द होगी क्योंकि सारण और भोजपुर समेत कई जिलों में ऐसी नियोजन इकाइयों की शिकायत शिक्षा विभाग को मिली है. इन जिलों में लिस्ट जारी नहीं की गयी है, फिर भी वहां काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को आज बुलाया गया है. इनमें कोइलवर प्रखंड का सकड्डी और कुल्हड़िया और सारण और सिवान की कई पंचायत नियोजन इकाइयां शामिल हैं.
शिक्षा विभाग की ओर से इस बार सभी नियोजन इकाइयों में वीडियोग्राफी और हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है. सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग सेंटर पर पहुंच जाना है. सुबह 11:30 से 4:30 के बीच काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग में शामिल होने वाले शिक्षक अभ्यर्थी किसी भी नियम या परेशानी के लिए शिक्षा विभाग के कंट्रोल रूम 0612 221 5181 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं.