पटनाः प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के शिक्षक नियोजन के तहत थर्ड राउंड की काउंसलिंग (Bihar Teachers Third Round Counseling) 17 जनवरी से नगर निकायों में शुरू हो गई है, जो 19 जनवरी तक चलेगी. इसके बाद 22 जनवरी से 28 जनवरी के बीच प्रखंड नियोजन इकाई और पंचायत नियोजन इकाई में काउंसलिंग होगी. पटना में 22 जनवरी (Patna Teachers Counseling) से काउंसलिंग के लिए निर्धारित स्कूलों की सूची जारी कर दी गई है. इस बात की जानकारी पटना के डीईओ अमित कुमार ने दी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Primary Teacher Recruitment : थर्ड राउंड की काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया गाइडलाइंस
पटना के डीईओ अमित कुमार ने बताया कि शिक्षक नियोजन के लिए थर्ड राउंड की काउंसलिंग 17 जनवरी से शुरू हुई, हालांकि पहले दिन सिर्फ तीन नगर निकायों में काउंसलिंग हुई. मधुबनी के घोघाडीह, भोजपुर के कोईलवर और सीवान के एकमा में काउंसलिंग में 4 शिक्षकों के चयन की सूचना है. घोघाडीह में एक भी अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंचे.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले दिन कहीं से कोई शिकायत की सूचना नहीं है आज दूसरा दिन है. वीडियोग्राफी के जरिए पारदर्शी तरीके से हर जगह काउंसलिंग कराने का दावा शिक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है. वहीं, कोरोना प्रोटोकॉल का भी सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. इधर पटना जिले में 22 जनवरी से प्रखंड और पंचायत नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग के लिए जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों की सूची जारी की है, जहां काउंसलिंग होगी.
पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पटना में नगर निकायों के सीट फर्स्ट और सेकंड राउंड की काउंसलिंग के दौरान ही भर गई थी. अब प्रखंड और पंचायत नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग 22 जनवरी से शुरू हो रही है. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए काउंसलिंग के लिए पहुंचे और साथ में जरूरी ओरिजिनल सर्टिफिकेट जरूर लाएं, ताकि काउंसलिंग में कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ेंः Bihar Primary Teacher Recruitment: आज से थर्ड राउंड की काउंसलिंग, 12000 से भी ज्यादा पद पर होगी बहाली
आपको बता दें कि 18 जनवरी को गणित, विज्ञान और भाषा विज्ञान विषय पद के लिए कक्षा 6 से 8 की काउंसलिंग होगी. जबकि 19 जनवरी को जिला मुख्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी. वहीं प्रखंड नियोजन इकाइयों में कक्षा 6 से 8 के सामाजिक विज्ञान विषय के लिए 22 जनवरी को जबकि 24 जनवरी को गणित, विज्ञान और भाषा विषय के शिक्षक पद के लिए काउंसलिंग होगी. वहीं, 25 जनवरी को प्रखंड नियोजन इकाइयों में पहली से पांचवीं कक्षा की शिक्षक पद के लिए काउंसलिंग होगी जबकि 28 जनवरी को प्रखंड मुख्यालयों में पंचायत शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कक्षा 1 से 5 की काउंसलिंग होगी.
पटना जिले में कक्षा 1 से 5 में 365 सामान्य और उर्दू की 196 रिक्तियां हैं. जबकि कक्षा 6 से 8 में विभिन्न विषयों में 127 रिक्तियां हैं. जिनके लिए काउंसलिंग 22 से 25 जनवरी तक चलेगी. पटना में 22 जनवरी को कक्षा 6 से 8 के 6 पदों के लिए काउंसलिंग होगी जबकि 24 जनवरी को कक्षा 6 से 8 की 121 रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग होगी. वहीं 25 जनवरी को कक्षा 1 से 5 के सामान्य के 365 और उर्दू के 196 रिक्तियों के लिए काउंसलिंग का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, 17 जनवरी से तीसरे फेज की होगी काउंसिलिंग
दरअसल बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन के तहत 90762 पदों पर शिक्षकों का नियोजन होना है. पिछले साल जुलाई और अगस्त महीने में फर्स्ट और सेकेंड राउंड की काउंसलिंग में 38000 शिक्षकों का चयन हो चुका है. 17 जनवरी से 28 जनवरी के बीच 1368 नियोजन इकाइयों में 12495 पदों पर काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. काउंसलिंग के बाद 25 फरवरी को प्रारंभिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा सरकार ने की है.
ये भी पढ़ें- छठे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP