पटना: कोरोना के खिलाफ जंग में लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी से भरपूर फलों का ज्यादा से ज्यादा सेवन कर रहे हैं. जिसके कारण बाजार में फलों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. ईटीवी भारत ने पटना के इनकम टैक्स स्थित फल बाजार का मुआयना किया और वहां पर दुकानदारों से बातचीत की तो दुकानदारों ने बताया कि विटामिन सी युक्त फलों की मांग काफी बढ़ गई है. लोग संतरा, मौसमी, कीवी और सेव का इस्तेमाल काफी अधिक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 की मौत, अस्पताल में अफरा-तफरी
''मंडी में फलों की सप्लाई काफी कम है. जिस वजह से रेट में काफी अधिक उछाल आया है. डिमांड इतनी अधिक बढ़ गई है कि अब लगता है कि सप्लाई करना मुश्किल है. संतरे का सीजन खत्म हो चुका है, इसलिए अब स्टोर में रखे हुए फल बाजार में आ रहे हैं. संतरा अब 200 रु./किलो होलसेल में मिल रहा है और उसी रेट में हम बेच रहे हैं. कीवी पहले 80 से 100 रुपए में मिलता था, लेकिन अब उसकी कीमत 200 रुपए हो गई है.''- सनी कुमार, फल विक्रेता
फलों की बढ़ी डिमांड
फलों की सप्लाई काफी कम हो गई है और डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है. कई बार तो फल खत्म हो जाते हैं, लेकिन बावजूद इसके लोग खरीदने आ रहे हैं. यही कारण है कि अब इन फलों के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. फल खरीदने आए लोगों ने बताया कि दवाई खाने से ज्यादा अच्छा है कि हम फल का सेवन करें. इम्युनिटी बरकरार रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फलों का इस्तेमाल हम ज्यादा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
फलों के दाम में उछाल
बता दें कि रमजान का महीना है और कोरोना संक्रमण जिस तरीके से तेजी से फैल रहा है, लोग बचने के लिए विटामिन सी से भरपूर फलों का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं. यही कारण है कि लगातार इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.
राजधानी पटना में फलों के भाव
फल | भाव |
संतरा | 200 रु./ किलो |
कीवी | 200 रु./ डिब्बा |
मौसमी | 180 रु./ किलो |
सेव | 240-280 रु./ किलो |
अन्नास | 140-160 रु./ किलो |
अंगूर | 110-130 रु./ किलो |
पपीता | 40-60 रु./ किलो |
आंवला | 120-140 रु./ किलो |
नीबू | 20 रु. में 2 |