पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. यहां स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के लिए पूरी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है. वहीं मुख्य राजकीय समारोह गांधी मैदान में होगा, जहां झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित है.
भव्य तरीके से मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस
दरअसल, पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस का समारोह काफी भव्य तरीके से मनाया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए मैदान की साफ सफाई, समतलीकरण, रंग रोगन, बैरीकेडिंग, पेयजल, बिजली आपूर्ति ,लाउडस्पीकर की व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, सीटिंग प्लान, पंडाल की व्यवस्था, लाईट आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई. वहीं संबंधित अधिकारियों को पूरी जवाबदेही के साथ समय से पूर्व कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.
तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
इस अवसर पर आर्मी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएमपी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ सैप, डीएपी, स्वान दस्ता, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड और एनसीसी का परेड एवं सलामी होगी. परेड का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न होगा. बता दें कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है. लेकिन इस कोरोना संक्रमण काल में बहुत ही कम लोगों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी. हालांकि जिला प्रशासन पूरी तरीके से स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में लग चुका है.