पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली गुरुवार 2 नवंबर को पटना के मिलर स्कूल में होगी. इसे लेकर मिलर स्कूल ग्राउंड को सजा लिया गया है. दूर दराज से लोग भी पटना पहुंचने लगे हैं. मिलर स्कूल के अलावा चार अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं के ठहरने की तैयारी की गई है. बुधवार देर रात तक हजारों की संख्या में लोग पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है.
'भाजपा हटाओ देश बचाओ' रैलीः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं का दावा है कि लाखों की संख्या में लोग यहां पर पहुंचेंगे. मिलर ग्राउंड से बाहर भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर हमारे नेताओं की बातों को सुनेंगे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस रैली का नाम 'भाजपा हटाओ देश बचाओ' रखा है. इस रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी आमंत्रित किया गया है.
"हमने मुख्यमंत्री जी को भी आमंत्रण दिया है. लालू जी को भी आमंत्रण दिया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी आमंत्रण दिया है. उन लोगों ने कहा है कि हम लोग भी इस रैली में आएंगे. अब आगे देखिए कि कौन लोग यहां पहुंचते हैं."- रामनरेश पांडे, भाकपा के महासचिव
संविधान खतरे में है: मिलर स्कूल में तैयारी कर रहे भाकपा के महासचिव रामनरेश पांडे ने बताया कि जिस तरह से संविधान खतरे में है, उसको बचाना है. यही हमारा उद्देश्य है. इसको लेकर हमलोग एकजुट भी हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि लाखों लोग इस रैली में आएंगे. इस रैली को हमारे बड़े नेता डी राजा भी संबोधित करेंगे. लोग उन्हें सुनेंगे. जो आवाज इस रैली से उठेगी उसका पूरे बिहार में असर होगा. हमारा जो उद्देश्य है भाजपा को गद्दी से बाहर करने का यह भी पूरा होगा.
गांधी मैदान में होने थी रैली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली पहले गांधी मैदान में होनी थी. इसकी तैयारी काफी आगे बढ़ चुकी थी. काफी समय पहले सीपीआई ने इसके लिए आवेदन दिया था, लेकिन गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं, इसलिए पांच दिन पहले रैली की जगह बदल दी गई. कहा यह भी जा रही है कि इसे लेकर भाकपा नेताओं में नाराजगी है.
इसे भी पढ़ें- Rift In Mahagathbandhan: गांधी मैदान में 2 नवंबर की रैली के लिए CPI को नहीं मिली अनुमति, वाम दल असहज
इसे भी पढ़ें- Rift in Mahagathbandhan: भाकपा की रैली पर संकट के बादल, 2 नवंबर को गांधी मैदान में सरकार के कार्यक्रम तय