पटना: राबड़ी देवी आवास पर भले ही इस बार छठ का आयोजन नहीं हो रहा हो लेकिन मुख्यमंत्री आवास में छठ को लेकर चहल पहल शुरू हो चुकी है. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार के आवास के बाहर कोई सजावट नहीं की गई है. लेकिन, आवास के अंदर पोखर तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवार की कई महिला सदस्य इस बार छठ का व्रत रख रही हैं. जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार के खुद उनकी उनकी भाभी गीता देवी, भतीजी सुनीता देवी, भांजी विभा देवी, भांजे की पत्नी रेखा देवी और सरहज भी छठ व्रत कर रही हैं.
CM नीतीश ने भेजा खरना का आमंत्रण
बता दें कि छठ महापर्व शुरू है. गुरुवार को नहाए खाए की शुरुआत के साथ मुख्यमंत्री आवास के अंदर चहल-पहल भी शुरू हो गई है. कल यानी शुक्रवार को खरना का विशेष आयोजन किया गया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो 400 से 500 लोगों को खरना प्रसाद के लिए निमंत्रण दिया गया. पार्टी के लोग ही निमंत्रण देने में लगे हैं. इसके लिए मंत्री, विधायक पटना में पार्टी में लगभग जितने भी अधिकारी हैं, उन सभी को आमंत्रण दिया गया है. बता दें कि इसके अलावा अधिकारी, अलग-अलग दलों के नेता और विभिन्न क्षेत्रों के वीवीआईपी को भी आमंत्रण दिया जा चुका है. वहीं, हर साल की तरह इस बार भी राज भवन में राज्यपाल को निमंत्रण दिया गया है.
गंगा घाट में अर्घ्य में शामिल होते हैं CM
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम आवास में हो रहे छठ पर खुद नजर रखते हैं. खरना का प्रसाद अपनी देखरेख में ही सभी अतिथियों को देते हैं. यहां तक कि शाम का जो अर्घ्य होता है उसमें भी सीएम शामिल होते हैं. इसके बाद नीतीश कुमार पटना के गंगा घाट में जहां अर्घ्य दिया जाता है उसे देखने जाते हैं. साथ ही सुबह के अर्घ्य में भी मुख्यमंत्री शामिल होते हैं.