ETV Bharat / state

बिहार में 37 जिलों के 1287 पैक्सों में होगा चुनाव, 4 जनवरी को जारी होगी वोटर लिस्ट - नई मतदाता सूची

शेखपुरा को छोड़कर शेष सभी 37 जिलों में चुनाव होंगे. इन सभी पैक्सों में निर्वाचित कमेटी नहीं होने के कारण इन्हें अवक्रमिक कर दिया गया था. अब इनका चुनाव नई मतदाता सूची के अनुसार होगा.

PACS election
PACS election
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 10:16 AM IST

पटनाः राज्य के 37 जिलों के 1287 पैक्सों में होने वाले चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. इसके लिए नई वोटर लिस्ट 4 जनवरी को जारी कर दी जाएगी. नई वोटर लिस्ट बनाने का निर्देश राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जारी कर दिया है. इसके लिए कट ऑफ डेट 15 दिसंबर तक दिया गया है. बता दें कि राज्य में लगभग 1100 कार्यकारिणी का चुनाव होना है.

1287 पैक्सों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू
चुनाव की अधिसूचना दो बार जारी हुई और फिर स्थगित हो गई. पुरानी अधिसूचना के 120 दिन से अधिक हो गए. लिहाजा अब नई अधिसूचना भी फिर से जारी होगी. इस बीच कुछ और नए टैक्सों की कार्यकारिणी की अवधि पूरी हो गई. इसके मद्देनजर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने कुल 1287 पैक्सों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

नए मतदाता सूची के अनुसार होगा चुनाव
शेखपुरा को छोड़कर शेष सभी 37 जिलों में चुनाव होंगे. इन सभी पैक्सों में निर्वाचित कमेटी नहीं होने के कारण इन्हें अवक्रमिक कर दिया गया था. अब इनका चुनाव नए मतदाता सूची के अनुसार होगा. मतदाता सूची बनाने के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. इसी के साथ वोटरों की संख्या भी बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 31 जनवरी तक 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य, दाल, मक्के की खरीद पर स्पष्ट नहीं सरकार

सबसे अधिक पैक्स जिला दरभंगा में
नए चुनाव को लेकर वोटर बनने का कट ऑफ डेट 15 दिसंबर है. जबकि इससे पहले बनी सूचना में उन्हीं को वोटर बनाया गया था जो 20 फरवरी तक पैक्स सदस्य बने थे. चुनाव वाले सबसे अधिक पैक्स जिला दरभंगा में हैं. यहां 133 पैक्स है. इसके अलावा बेगूसराय में 95, मधुबनी में 78 और पटना में 66 पैक्सों का चुनाव होना था. राज्य में कुल 8463 पैक्स हैं.

पटनाः राज्य के 37 जिलों के 1287 पैक्सों में होने वाले चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. इसके लिए नई वोटर लिस्ट 4 जनवरी को जारी कर दी जाएगी. नई वोटर लिस्ट बनाने का निर्देश राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जारी कर दिया है. इसके लिए कट ऑफ डेट 15 दिसंबर तक दिया गया है. बता दें कि राज्य में लगभग 1100 कार्यकारिणी का चुनाव होना है.

1287 पैक्सों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू
चुनाव की अधिसूचना दो बार जारी हुई और फिर स्थगित हो गई. पुरानी अधिसूचना के 120 दिन से अधिक हो गए. लिहाजा अब नई अधिसूचना भी फिर से जारी होगी. इस बीच कुछ और नए टैक्सों की कार्यकारिणी की अवधि पूरी हो गई. इसके मद्देनजर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने कुल 1287 पैक्सों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

नए मतदाता सूची के अनुसार होगा चुनाव
शेखपुरा को छोड़कर शेष सभी 37 जिलों में चुनाव होंगे. इन सभी पैक्सों में निर्वाचित कमेटी नहीं होने के कारण इन्हें अवक्रमिक कर दिया गया था. अब इनका चुनाव नए मतदाता सूची के अनुसार होगा. मतदाता सूची बनाने के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. इसी के साथ वोटरों की संख्या भी बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 31 जनवरी तक 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य, दाल, मक्के की खरीद पर स्पष्ट नहीं सरकार

सबसे अधिक पैक्स जिला दरभंगा में
नए चुनाव को लेकर वोटर बनने का कट ऑफ डेट 15 दिसंबर है. जबकि इससे पहले बनी सूचना में उन्हीं को वोटर बनाया गया था जो 20 फरवरी तक पैक्स सदस्य बने थे. चुनाव वाले सबसे अधिक पैक्स जिला दरभंगा में हैं. यहां 133 पैक्स है. इसके अलावा बेगूसराय में 95, मधुबनी में 78 और पटना में 66 पैक्सों का चुनाव होना था. राज्य में कुल 8463 पैक्स हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.