पटना: बिहार में नए साल के स्वागत (New Year Celebration in Bihar) के लिए कई जगहों को सजाया गया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पार्क में करीब 50 हजार लोग आएंगे. एक जनवरी से पहले इस पार्क में लोगों की भीड़ को देखते हुए सात अतिरिक्त काउंटर लगाए जा रहे हैं. लोग अपने परिजनों और दोस्तों के साथ इस खास दिन को और खास बनाने के लिए पार्कों में जा रहे हैं. लोगों को देखते हुए पार्क और होटलों को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
पढ़ें-Happy New Year 2023: नए साल के जश्न में डूबी राजधानी, DJ की धुन पर जमकर थिरके युवा
टिकट के दाम में हुआ इजाफा: एक जनवरी को इस पार्क में कुल 10 काउंटर कार्यरत रहेंगे. नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में भी जाते हैं. जैविक उद्यान में जाने वाले लोग इसके गेट संख्या एक और दो के काउंटर से अपने टिकट की बुकिंग करा सकेंगे. नए साल पर टिकट के दाम वयस्कों के लिए 100 रुपए और बच्चों के लिए 50 रुपए रखे गए हैं. जो कि सामान्य दिनों में व्यस्क के लिए 30 रुपए और बच्चों के लिए 10 रुपए होता है. एक जनवरी को आरएफआईडी कार्ड मान्य नहीं होगा. एक जनवरी को विजिटर केवल शाकाहारी खाना ला सकते हैं. पॉलिथीन और प्लास्टिक की बोतलों पर रोक रहेगी.
इको पार्क में खास तैयारी: एक जनवरी के मौके पर इको पार्क में व्यस्कों के लिए 50 रुपए का टिकट होगा, जबकि बच्चों के लिए 25 रुपए लगेंगे. इसी प्रकार एसके पुरी पार्क में बच्चों के लिए 10 रुपए, व्यस्को के लिए 25 रुपए, शिवाजी पार्क में बच्चों के लिए 10 रुपए, व्यस्कों के लिए 20 रुपए, अमृत पार्क में बच्चों के लिए 10 रुपए, व्यस्कों के लिए 20 रुपए, नवीन सिन्हा स्मृति पार्क में बच्चों के लिए 5 रुपए, व्यस्कों के लिए 10 रुपए, पुनाइचक पार्क में बच्चों के लिए 5 रुपए, व्यस्कों के लिए 10 रुपए और वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में बच्चों के लिए 10 रुपए और व्यस्कों के लिए 25 रुपए का टिकट लगेगा.
पढ़ें-नया साल 2023: नए साल में लक्ष्य साधेंगी पटना की बेटियां, कहा-पिछली गलती से बहुत कुछ सीखा