ETV Bharat / state

स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिहार अव्वल, बोले ऊर्जा मंत्री - अच्छे काम के लिए मिलेगा रिवार्ड - ETV Bharat Bihar News

प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग जाने से ये होगा कि आप अपनी जरूरत के मुताबिक रिचार्ज करवाएंगे और फिर उसका इस्तेमाल करेंगे. खत्म होने से पहले आप फिर से यूनिट और वैलिडिटी का रिचार्ज करा लेंगे और आपकी बिजली कंटीन्यू रहेगी. बिजली बिल जमा करने का झंझट खत्म हो जाएगा, आप कितनी बिजली प्रतिदिन उपयोग कर रहे हैं, एप के जरिए देख सकते हैं.

D
D
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 10:48 PM IST

पटना: बिहार सरकार प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को पूरी तरह से स्मार्ट बनाने को लेकर स्मार्ट मीटर पर काम कर रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद स्मार्ट मीटर (Chief Minister Nitish Kumar) लगाने का काम तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार के दो-दो डिवीजन में शत-प्रतिशत प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. इसी मौके पर आशियाना नगर बिजली विभाग कार्यालय में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और ऊर्जा सीएमडी संजीव हंस ने शत प्रतिशत प्रीपेड मीटर लगाने (Prepaid Meters Installed) वाले डिवीजन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: CM ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के काम में तेजी लाने का दिया निर्देश

आशियाना नगर डिवीजन में शत प्रतिशत उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही दलसिंहसराय, रोसड़ा और अरवल में भी शत-प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के घरों में लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है. बिहार में लग रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर को देश ने भी अपनाया है और देश में पहला ऐसा राज्य है जहां उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है. पूरे राज्य में 23 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने हैं जिसमें 5 लाख 23 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. स्मार्ट डिवीजन के रूप में रोसड़ा, दलसिंहसराय, अरवल और आशियाना नगर शामिल हो गया है.

ये भी पढ़ें: पटना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली उपभोक्ताओं के लिए बना सिर दर्द, अचानक कट जाते हैं पैसे


ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कोई भी नया काम जब शुरू होता है तो थोड़ी परेशानी होती है. जब मोबाइल भी अपने जमाने में आया था, तो लोगों को काफी कुछ परेशानी हो रही थी. लेकिन अब पढ़े-लिखे लोग से लेकर अनपढ़ लोग भी मोबाइल चला रहे हैं और जिस तरह से मोबाइल में रिचार्ज कराने का मन हो तो लोग कराते हैं अन्यथा छोड़ देते हैं, ठीक उसी प्रकार प्रीपेड मीटर है. उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग गया है, वे लोग काफी खुश हैं लोगों को काफी लाभ मिल रहा है और आने वाले समय में बिजली की बचत के साथ-साथ लोगों को भी फायदा मिलेगा.

बिजेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह से 4 डिवीजन में 100% स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया गया है उसी तेजी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगाया जाएं, जिससे कि लोगों को फायदा मिले. उन्होंने कहा कि जिस डिवीजन ने नंबर-1 पर काम किया है स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में उनको विभाग की तरफ रिवार्ड भी दिया जाएगा.

वहीं ऊर्जा विभाग के सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर सरकार के विजन पर काम करते हुए उपभाेक्ताओं का काम काफी स्मार्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत हो रहा है. जितना उपयोग उपभोक्ता करेंगे. उनको उतनी ही राशि देनी पड़ रही है. ये पूरी व्यवस्था पारदर्शी है. स्मार्ट मीटर को पूरे तरीके से मोबाइल की तरह संचालित किए जाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि सभी स्मार्ट उपभोक्ताओं को सहूलियत हो.

ये भी पढ़ें: पटना में लगने लगा बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर, उपभोक्ताओं और कंपनी को होगा फायदा

बता दें कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग जाने से ये होगा कि आप अपनी जरूरत के मुताबिक रिचार्ज करवाएंगे और फिर उसका इस्तेमाल करेंगे. खत्म होने से पहले आप फिर से यूनिट और वैलिडिटी का रिचार्ज करा लेंगे और आपकी बिजली कंटीन्यू रहेगी. बिजली बिल जमा करने का झंझट खत्म हो जाएगा, आप कितनी बिजली प्रतिदिन उपयोग कर रहे हैं, एप के जरिए देख सकते हैं. ऐसे में विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है कि जल्द से जल्द 23 लाख राज्य के उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगाकर स्मार्ट बनाया जाए.

ये भी पढ़ें: प्रीपेड मीटर के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का फूंका पुतला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार सरकार प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को पूरी तरह से स्मार्ट बनाने को लेकर स्मार्ट मीटर पर काम कर रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद स्मार्ट मीटर (Chief Minister Nitish Kumar) लगाने का काम तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार के दो-दो डिवीजन में शत-प्रतिशत प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. इसी मौके पर आशियाना नगर बिजली विभाग कार्यालय में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और ऊर्जा सीएमडी संजीव हंस ने शत प्रतिशत प्रीपेड मीटर लगाने (Prepaid Meters Installed) वाले डिवीजन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: CM ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के काम में तेजी लाने का दिया निर्देश

आशियाना नगर डिवीजन में शत प्रतिशत उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही दलसिंहसराय, रोसड़ा और अरवल में भी शत-प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के घरों में लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है. बिहार में लग रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर को देश ने भी अपनाया है और देश में पहला ऐसा राज्य है जहां उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है. पूरे राज्य में 23 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने हैं जिसमें 5 लाख 23 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. स्मार्ट डिवीजन के रूप में रोसड़ा, दलसिंहसराय, अरवल और आशियाना नगर शामिल हो गया है.

ये भी पढ़ें: पटना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली उपभोक्ताओं के लिए बना सिर दर्द, अचानक कट जाते हैं पैसे


ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कोई भी नया काम जब शुरू होता है तो थोड़ी परेशानी होती है. जब मोबाइल भी अपने जमाने में आया था, तो लोगों को काफी कुछ परेशानी हो रही थी. लेकिन अब पढ़े-लिखे लोग से लेकर अनपढ़ लोग भी मोबाइल चला रहे हैं और जिस तरह से मोबाइल में रिचार्ज कराने का मन हो तो लोग कराते हैं अन्यथा छोड़ देते हैं, ठीक उसी प्रकार प्रीपेड मीटर है. उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग गया है, वे लोग काफी खुश हैं लोगों को काफी लाभ मिल रहा है और आने वाले समय में बिजली की बचत के साथ-साथ लोगों को भी फायदा मिलेगा.

बिजेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह से 4 डिवीजन में 100% स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया गया है उसी तेजी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगाया जाएं, जिससे कि लोगों को फायदा मिले. उन्होंने कहा कि जिस डिवीजन ने नंबर-1 पर काम किया है स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में उनको विभाग की तरफ रिवार्ड भी दिया जाएगा.

वहीं ऊर्जा विभाग के सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर सरकार के विजन पर काम करते हुए उपभाेक्ताओं का काम काफी स्मार्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत हो रहा है. जितना उपयोग उपभोक्ता करेंगे. उनको उतनी ही राशि देनी पड़ रही है. ये पूरी व्यवस्था पारदर्शी है. स्मार्ट मीटर को पूरे तरीके से मोबाइल की तरह संचालित किए जाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि सभी स्मार्ट उपभोक्ताओं को सहूलियत हो.

ये भी पढ़ें: पटना में लगने लगा बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर, उपभोक्ताओं और कंपनी को होगा फायदा

बता दें कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग जाने से ये होगा कि आप अपनी जरूरत के मुताबिक रिचार्ज करवाएंगे और फिर उसका इस्तेमाल करेंगे. खत्म होने से पहले आप फिर से यूनिट और वैलिडिटी का रिचार्ज करा लेंगे और आपकी बिजली कंटीन्यू रहेगी. बिजली बिल जमा करने का झंझट खत्म हो जाएगा, आप कितनी बिजली प्रतिदिन उपयोग कर रहे हैं, एप के जरिए देख सकते हैं. ऐसे में विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है कि जल्द से जल्द 23 लाख राज्य के उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगाकर स्मार्ट बनाया जाए.

ये भी पढ़ें: प्रीपेड मीटर के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का फूंका पुतला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 23, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.