पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनपीआर को लेकर बिहार दौरे पर निकलेंगे. इसकी शुरुआत किशनगंज से करेंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष के दौरे पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि जब बिहार में आपदा आती है तब वो कहां गायब रहते हैं.
रालोसपा प्रमुख नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ पहले से ही बिहार दौरा पर हैं. वहीं, अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 16 जनवरी से यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं. नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनपीआर को लेकर तेजस्वी जनता के बीच जायेंगे. इस पर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता राजीव रंजन ने तंज कसते हुए कहा है कि तेजस्वी को आम जनता की नहीं बल्कि उन्हें वोट बैंक की चिंता है. इस दौरे से तेजस्वी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः pk का दावा-11 फरवरी, मंगलवार को जनता की शक्ति देखने को तैयार रहें
'प्राकृतिक विपदा के समय कहां थे तेजस्वी'
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जब विपदा आती है तब वह दिल्ली में रहते हैं. बीजेपी नेता ने सवाल करते हुए कहा कि चमकी से बच्चों की मौत हो रही थी तब वह कहां थे. बिहार में लू से लोग मर रहे थे तब भी वह गायब थे. यहीं नहीं विधानसभा के सत्र में भी तेजस्वी नदारद रहे. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजधानी पटना में जलजमाव के समय उनका अता पता नहीं था. पटेल ने दावा किया कि तेजस्वी यादव को जनता समर्थन मिलने के बजाए उन्हें बैरंग वापस लौटना होगा.