पटना: राज्य में बढ़ रहे अपराध पर विपक्ष लगातार सत्तापक्ष पर बयान बाजी कर रहा है. सत्ता पक्ष में भी बैठे लोगों को अब अपराध पर चिंता होने लगी है. पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि निश्चित तौर पर अपराध बढ़ना चिंता का विषय है लेकिन हमारी सरकार सक्रिय है. प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. बहुत जल्द जो भी अपराध हुए हैं उसका खुलासा होगा और अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें..DGP ने सभी जिलों के SP को लिखी चिट्ठी- वांछित अपराधियों को जल्द करें गिरफ्तार
किसान आंदोलन प्रेम कुमार की प्रतिक्रिया
कृषि विधेयक को लेकर चल रहे किसान आंदोलन पर भी प्रेम कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि नए कृषि विधेयक किसान के हित का है. लेकिन विपक्ष में बैठे लोग किसानों को बरगला कर आंदोलन करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है, आंदोलन करने का हक सभी को है. लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि आजादी के बाद किसी ने अगर किसान की चिंता की है तो वह नरेंद्र मोदी की सरकार है.
ये भी पढ़ें...पूर्व मंत्री संजय झा की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश
किसान जल्द ही सरकार के साथ होंगे
प्रेम कुमार ने साफ-साफ कहा कि विपक्ष के बरगलाने से कुछ नहीं होगा और बहुत जल्द ही किसान सच्चाई को समझ लेंगे और कहीं ना कहीं जो नया कृषि विधेयक बना है उसका समर्थन करेंगे. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने 70 साल तक कभी भी किसानों की चिंता नहीं की. आज वही राजनीति कर रहे हैं लेकिन इस कृषि विधेयक पर किसान राजनीति में नहीं फंसने वाले हैं और वह जल्द ही सरकार के साथ होंगे.