पटना: कोरोना को लेकर देश में हाई अलर्ट है. सभी सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना से बचाव को लेकर कई प्रकार की सावधानी बरती जा रही है. ऐसे में पटना जंक्शन पर क्या कुछ एहतियात रेलवे की तरफ से बरती जा रही है, इसके बारे में बता रहे हैं पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ नीलेश कुमार.
बरती जा रही कई प्रकार की सतर्कता
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि अभी पोस्ट होली रस का समय है. जंक्शन पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ है. ऐसे में सभी यात्रियों का जांच कर पाना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए कई प्रकार की सतर्कता बरती जा रही है.
स्टेशन पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सुविधा
स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 के पास करबिगहिया छोड़ की ओर स्थित रेलवे की सेंट्रल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना के लिए एक अलग से 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर रेलवे की तरफ से बहुत सारे डायरेक्टिव आए हुए हैं. इसका अनुपालन किया जा रहा है. ट्रेनों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
चलाया जा रहा जागरुकता अभियान
नीलेश कुमार ने बताया कि कोरोना से जागरुकता को लेकर पिछले 15 दिनों से पटना जंक्शन पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. पटना जंक्शन की कई जगहों और दीवारों पर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर के माध्यम से कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन पर बहुत ही अच्छे पब्लिक ऑडिबल सिस्टम काम करते हैं.
दी जा रही जानकारी
इस ऑडिबल सिस्टम के माध्यम से समय-समय पर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने हाथों की साफ सफाई रखें. खांसते और छिंकते वक्त मुंह को ढके. उन्होंने बताया कि उनके पास एक महिला और एक पुरुष डॉक्टर की टीम है जो जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि सभी का जांच संभव नहीं है ऐसे में जिस यात्री को अगर शिकायत हो रही है और इसकी सूचना रेलवे को दे रहे है तो तुरंत वहां डॉक्टर पहुंचकर उनकी जांच कर रहे हैं और ब्लड सैंपल ले रहे हैं.