ETV Bharat / state

मसौढ़ी में फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जाने लगा प्रिकॉशनरी डोज, पहले दिन दिखा उत्साह - etv bharat bihar

मसौढ़ी में प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज लोगों को दिया जाने लगा है. पहले दिन फ्रंटलाइन वर्कर्स में काफी उत्साह दिखा. पढ़ें रिपोर्ट..

मसौढ़ी में बूस्टर डोज
मसौढ़ी में बूस्टर डोज
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 9:16 PM IST

पटनाः पूरे बिहार में प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज (Precautionary Booster Dose in Masaurhi) दिया जाने लगा है. कोरोना संक्रमण के लिहाज से सबसे ज्यादा आशंकित लोगों को बूस्टर डोज देने के लिए आज पूरे बिहार में सरकारी अस्पतालों में महाअभियान शुरू कर दिया गया है. दो दिन में ऐसे सभी चिकित्साकर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्करों को तीसरी डोज दे दी जाएगी, जिन्हें दूसरी डोज लिए 90 या उससे अधिक दिन हो चुके हैं. ऐसे लोगों की संख्या तकरीबन मसौढ़ी में 600 बताई जा रही है, इसके लिए टीका केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार में प्रिकॉशनरी डोजः 10 जनवरी से शुरू होगी वैक्सीनेशन, जानिए किन्हें और कैसे लगेगा तीसरा टीका?

विभागों में जाकर वहां कर्मचारी अधिकारी का टीकाकरण कराए जाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामानुज ने बताया कि मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रिकॉशनरी डोज लेने वाले के लिए एक अलग से व्यवस्था की गई है. जहां दो काउंटर बनाए गए हैं. डॉ रामानुज सिंह ने बताया कि हर व्यक्ति के पास तीसरी डोज लेने का मैसेज जाएगा.

मसौढ़ी में शुरू हुआ प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज

यदि किसी फ्रंटलाइन वर्कर के पास मैसेज नहीं जाता है, तब भी वे अपने नजदीक के अस्पताल में जाकर वैक्सीन ले सकते हैं. 60 से अधिक उम्र वाले लोग अपनी गंभीर रोग से ग्रसित होने की बात बता कर तीसरी डोज ले सकते हैं, लेकिन सबसे अहम यह है कि दूसरी डोज लिए हुए उन्हें 90 दिन होना चाहिए. बिहार के तमाम सरकारी अस्पतालों में प्रिकॉशनरी डोज की शुरुआत हो गई है. पहले दिन मसौढ़ी में 52, धनरूआ में 88, पुनपुन में 48 फ्रटलाइन वर्करों ने प्रिकॉशनरी डोज लिया, जिसमें ज्यादातर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दिया गया.

यह भी पढ़ें- 11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः पूरे बिहार में प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज (Precautionary Booster Dose in Masaurhi) दिया जाने लगा है. कोरोना संक्रमण के लिहाज से सबसे ज्यादा आशंकित लोगों को बूस्टर डोज देने के लिए आज पूरे बिहार में सरकारी अस्पतालों में महाअभियान शुरू कर दिया गया है. दो दिन में ऐसे सभी चिकित्साकर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्करों को तीसरी डोज दे दी जाएगी, जिन्हें दूसरी डोज लिए 90 या उससे अधिक दिन हो चुके हैं. ऐसे लोगों की संख्या तकरीबन मसौढ़ी में 600 बताई जा रही है, इसके लिए टीका केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार में प्रिकॉशनरी डोजः 10 जनवरी से शुरू होगी वैक्सीनेशन, जानिए किन्हें और कैसे लगेगा तीसरा टीका?

विभागों में जाकर वहां कर्मचारी अधिकारी का टीकाकरण कराए जाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामानुज ने बताया कि मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रिकॉशनरी डोज लेने वाले के लिए एक अलग से व्यवस्था की गई है. जहां दो काउंटर बनाए गए हैं. डॉ रामानुज सिंह ने बताया कि हर व्यक्ति के पास तीसरी डोज लेने का मैसेज जाएगा.

मसौढ़ी में शुरू हुआ प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज

यदि किसी फ्रंटलाइन वर्कर के पास मैसेज नहीं जाता है, तब भी वे अपने नजदीक के अस्पताल में जाकर वैक्सीन ले सकते हैं. 60 से अधिक उम्र वाले लोग अपनी गंभीर रोग से ग्रसित होने की बात बता कर तीसरी डोज ले सकते हैं, लेकिन सबसे अहम यह है कि दूसरी डोज लिए हुए उन्हें 90 दिन होना चाहिए. बिहार के तमाम सरकारी अस्पतालों में प्रिकॉशनरी डोज की शुरुआत हो गई है. पहले दिन मसौढ़ी में 52, धनरूआ में 88, पुनपुन में 48 फ्रटलाइन वर्करों ने प्रिकॉशनरी डोज लिया, जिसमें ज्यादातर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दिया गया.

यह भी पढ़ें- 11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर FIR, स्वास्थ्य विभाग को धोखा देने का आरोप

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.